निजी सुरक्षा कंपनी से परेशान रेलकर्मियों ने किया टूलडाउन

कटनी। एनकेजे स्थित डीजल लोको शेड के निजी सुरक्षा कर्मियों से परेशान होकर आज शेड के सभी कर्मचारी लामबंद हो गए और शेड में टूल डाउन करते हुए मुख्य प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठ गए। डीजल लोकोशेड में टूल डाउन होने व रेलकर्मियों के धरने पर बैठने की जानकारी लगते ही कटनी से लेकर जबलपुर तक हड़कंप मच गया।

जोनल व मंडल रेल मुख्यालय जबलपुर से निर्देश मिलने के बाद स्थानीय रेल अधिकारी डीजल लोकोशेड पहुंच कर आक्रोशित रेल कर्मियों को समझा बुझाकर धरना समाप्त करने का प्रयास करते रहे। इस संबंध में रेलसूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनकेजे स्थित डीजल लोको शेड की सुरक्षा का जिम्मा रेलवे ने किसी निजी सुरक्षा एजेंसी को दे दिया है।

जिसके सुरक्षाकर्मी डीजल लोको शेड में पदस्थ रेलकर्मियों को कई तरह से परेशान करते हैं। निजी सुरक्षा एजेंसी के सुरक्षा कर्मियों अड़ीयल रवैये व अभद्र व्यवहार को शेड के रेलकर्मी काफी दिनों से सहन करते रहे तथा उनके अंदर आक्रोश का ज्वालामुखी पनपता रहा जो आज सुबह धरना प्रदर्शन व आंदोलन के रूप में बाहर निकल आया।

बताया जाता है कि आज सुबह डीजल शेड 8 से 4 बजे की पाली में पहुुंचे रेलकर्मियों ने अचानक टूल डाउन कर दिया और डीजल शेड के मुख्य प्रवेश द्वार पर धरने पर बैठ गए। जैसे ही डीजल शेड में टूल डाउन होने व रेलकर्मियों के धरने की जानकारी कटनी से होते हुए जोन व मंडल मुख्यालय जबलपुर पहुंची वैसे ही रेलवे में हड़कंप मच गया और आला रेल अधिकारी धरना समाप्त करने के प्रयास करने लगे। यहां तक की जबलपुर से वरिष्ठ रेल अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद स्थानीय रेल अधिकारी डीजल शेड पहुंच कर आक्रोशित रेल कर्मियों को समझा बुझाकर धरना समाप्त करने के प्रयास करते रहे लेकिन रेलकर्मी निजी सुरक्षा कंपनी के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। समाचार लिखे जाने तक डीजल शेड के मुख्य प्रवेश द्वार पर रेलकर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी था।

Exit mobile version