संकल्प से समाधान अभियान:~जिला पंचायत सीईओ ने दिए शत प्रतिशत सैचुरेशन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों को तत्परता पूर्वक लाभ दिलाने के निर्देश
कटनी (YASH BHARAT.COM)। संकल्प से समाधान अभियान के अंतर्गत सुशासन व स्वराज हेतु प्रतिबद्धता को सुनिश्चित कराने केंद्र सरकार एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं और सेवाओं का तत्परता पूर्वक लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाया जाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत की सीईओ एवं नोडल अधिकारी सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिए हैं। सुश्री कौर ने कहा है कि संकल्प से समाधान अभियान का आयोजन चार चरणों में किया जाना है। प्रथम चरण 12 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक प्रगति पर है। जिला पंचायत सीईओ ने नियुक्त सर्वेक्षण शत प्रतिशत सैचुरेशन हेतु छूट गए पात्र हितग्राहियों का सर्वेक्षण कर पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। इस हेतु जनपद पंचायतवार जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में शिविरों के आयोजन हेतु 42 क्लस्टर निर्धारित किए गए है। जहां संबंधित ग्राम पंचायतों के नागरिक अपनी समस्याओं हेतु आवेदन दे सकेंगे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत और सम्मानित
जिला पंचायत की सीईओ एवं अभियान की नोडल अधिकारी सुश्री कौर ने कहा है कि संकल्प से समाधान अभियान राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। अंतिम छोर तक के व्यक्ति को पात्रता के अनुसार विभागीय योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचे इस हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को जिला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाएगा।