बरही में 1.70 लाख रुपये से भरा बैग पार, जांच में जुटी पुलिस

कटनी(YASH BHARAT.COM)। बरही थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरही-मैहर रोड पर दिनदहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। सत्यम हार्डवेयर के सामने से एक अज्ञात चोर ने फरियादी के बैग पर हाथ साफ कर दिया, जिसमें 1,70,000 रुपये की नगदी रखी हुई थी। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी प्रहलाद प्रसाद पटेल (48 वर्ष), निवासी मझगंवा (थाना बदेरा, जिला मैहर), शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे बरही-मैहर रोड स्थित सत्यम हार्डवेयर के सामने मौजूद थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनका बैग चोरी कर लिया। बैग में 1 लाख 70 हजार रुपये रखे हुए थे। पीड़ित की शिकायत पर बरही पुलिस ने शनिवार रात 8:41 बजे मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 303(2) [जो पूर्व में IPC की धारा 379 के समकक्ष है] के तहत। पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि अज्ञात आरोपी का सुराग लगाया जा सके। दिनदहाड़े हुई इस चोरी की घटना से क्षेत्र के व्यापारियों और राहगीरों में हड़कंप का माहौल है।

Exit mobile version