पुरुलिया से लौटते वक्त शुभेंदु अधिकारी पर हमला, चंद्रकोना थाने में धरने पर बैठे विपक्ष के नेता
कोलकाता।
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी अपने चरम पर है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच नेता प्रतिपक्ष और भाजपा सांसद शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अधिकारी का कहना है कि पुरुलिया से लौटते समय पश्चिम मिदनापुर जिले के चंद्रकोना रोड पर टीएमसी समर्थकों ने उन पर बेरहमी से हमला किया।
हमले के बाद शुभेंदु अधिकारी चंद्रकोना पुलिस स्टेशन पहुंच गए और वहीं धरने पर बैठ गए। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला सुनियोजित था और इसके पीछे राजनीतिक दुर्भावना है।
एक्स पर दी जानकारी
शुभेंदु अधिकारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर बताया कि बुधवार शाम पुरुलिया से लौटते वक्त उन पर कथित रूप से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमला किया। उन्होंने लिखा कि पार्टी अब जनता के बढ़ते गुस्से और अपनी घटती राजनीतिक जमीन से घबराकर गुंडागर्दी पर उतर आई है।
तत्काल कार्रवाई की मांग
धरने के दौरान अधिकारी ने पुलिस से हमलावरों के खिलाफ तुरंत सख्त कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती और पुलिस जवाबदेही तय नहीं करती, तब तक वे धरना समाप्त नहीं करेंगे।
जनता से की अपील
शुभेंदु अधिकारी ने आम जनता से भी कानून-व्यवस्था और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिंसा बंगाल की लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए खतरा है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस हालात पर नजर बनाए हुए है।