चाइनीज मांझा फिर बना जानलेवा, इंदौर में टाइल्स ठेकेदार की गला कटने से दर्दनाक मौत
इंदौर। शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। रविवार दोपहर तिलक नगर और कनाड़िया क्षेत्र के बीच बाइक से जा रहे एक टाइल्स ठेकेदार का गला चाइनीज मांझे से कट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रघुवीर, निवासी ओमसाईं विहार कॉलोनी के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रघुवीर टाइल्स ठेकेदारी का काम करता था और रविवार दोपहर वह बाइक से एक साइट देखने जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर फैला चाइनीज मांझा अचानक उसके गले में फंस गया। तेज धारदार डोर से उसकी गर्दन गंभीर रूप से कट गई। राहगीरों की मदद से उसे तत्काल एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
शहर में चाइनीज मांझे से यह दूसरी बड़ी घटना बताई जा रही है। करीब एक माह पहले भी बाइक से जा रहे एक युवक का गला इसी तरह कट गया था, हालांकि वह बाल-बाल बच गया था।
गौरतलब है कि इससे पहले उज्जैन में भी चाइना डोर की वजह से एक छात्रा की जान जा चुकी है। 15 जनवरी 2022 को जीरो प्वाइंट पुल से दोपहिया वाहन पर गुजर रही 11वीं कक्षा की छात्रा नेहा आंजना का गला चाइना डोर से कट गया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद चाइनीज मांझे पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। जनता और सामाजिक संगठनों की ओर से इसके सख्त नियंत्रण और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग एक बार फिर तेज हो गई है।