कटनी जिले की प्रशासनिक खबरें
पानी की टंकियों और पेयजल स्त्रोतों की साफ-सफाई करायें- कलेक्टर
कटनी(YASH BHARAT.COM)। स्थानीय निकायों और ग्राम पंचायतों में हैंडपंप व पेयजल स्त्रोतों और पानी की टंकियों की साफ-सफाई करायें। नियमित तौर पर जलस्त्रोतों का क्लोरीनीकरण सुनिश्चित हो। पेयजल से संबंधित शिकायतों पर प्राथमिता से कार्रवाई करें। पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लंबित प्रकरणों का बैंकों से समन्वय कर निष्पादन सुनिश्चत करें। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने यह निर्देश सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर और अपर कलेक्टर नीलंबार मिश्रा मौजूद रहे।कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को अपने क्षेत्र के बड़े व्यावसायिक संगठनों से संपत्ति कर वसूलने के निर्देश दिये।
सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही पर वेतन काटने के दिये निर्देश
सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान कृषि उपज मंडी द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायत नॉन अटेंडेंट पाये जाने पर कलेक्टर श्री तिवारी ने एल-1 अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये। इसी प्रकार राजस्व विभाग के अंतर्गत शिकायत नॉन अटेंडेट पाये जाने पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के ओएस का एक दिन का वेतन तथा स्लीमनाबाद तहसील में निम्न गुणवत्ता से शिकायत बंद कराने पर संबंधित कर्मचारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये।
इस दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने कृषि, स्कूल शिक्षा, नगर निगम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पीडब्ल्यूडी, परिवहन, वित्त, योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी, सामाजिक न्याय और खाद्य विभागों के अंतर्गत लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुये सभी विभागों को लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अंतर्गत लंबित शिकायतों की तहसीलवार समीक्षा की।
राजस्व अधिकारियों को दिये निर्देश
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी ने तहसील बड़वारा, बहोरीबंद, विजयराघवगढ़, बरही, ढीमरखेड़ा और रीठी को एफआरए वनाधिकार पट्टाधारकों की फार्मर आईडी बनाने के कार्य में गंभीर और ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने राजस्व अभिलेखों की स्कैनिंग कार्यों की समीक्षा के दौरान तहसीलदारों को अपनी तहसीलों से पटवारी कलेक्ट्रेट कार्यालय भेज कर अभिलेखों की स्कैनिंग करवाने की हिदायत दी। उन्होंने सभी तहसीलदारों को ईएचआरएमस पोर्टल पर पटवारियों को शीघ्र ऑनबोर्ड कराने निर्देशित किया। कलेक्टर ने फार्मर आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुये इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पीएम किसान योजनांतर्गत बैंक से आधार लिंकिंग के लिये एनपीसीआई कैंप लगाने के निर्देश दिये।
समग्र ई-केवाईसी की समीक्षा
कलेक्टर ने सभी जनपद पंचायतों के सीईओ को समर्ग ई-केवाईसी कार्य में गति लाने के निर्देश दिये। इस दौरान जानकारी देते हुये बताया गया कि ग्राम पंचायतों में लगने वाले आधार कैंपेां में 2 हजार 975 नये आधार बनाये गये जबकि 16 हजार 311 आधार अपडेट किये गये।
संकल्प से समाधान अभियान
कलेक्टर श्री तिवारी ने अधिकारियों को 12 जनवरी से शुरू होकर 4 चरणों में चलने वाले संकल्प से समाधान अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किये। बताया गया कि संचालित शासकीय योजनाओं और सेवाओं का पूरा लाभ ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों तथा तहसील एवं जिला स्तर पर पात्र हितग्राहियों को समय-सीमा में पहुंचाने के लिये 12 जनवरी से 31 मार्च तक 4 चरणों में ‘संकल्प से समाधान’ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत शासन की 106 सेवाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाया जायेगा। अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में 12 जनवरी से 15 फरवरी तक आवेदन जमा किेये जायेंगे। इसके लिये पंचायत एवं नगरीय वार्ड स्तर पर आवेदन एवं शिकायतों के एकत्रीकरण के लिये दल गठित किया जायेगा।
बैठक में ये रहे उपस्थित
बैठक के दौरान संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, सभी डिप्टी कलेक्टर, सभी एसडीएम, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला रोजगार अधिकारी डीके पासी, उद्योग विभाग की महाप्रबंधक ज्योति सिंह चौहान, जिला पेंशन अधिकारी नीतू गुप्ता, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण, विमल चौरसिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी वनश्री कुर्वेती, जिला खाद्य अधिकारी देवकी सोनवानी, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर, लोकसेवा के जिला प्रबंधक दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
युवा दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में हुआ सामूहिक सूर्य-नमस्कार का जिलास्तरीय कार्यक्रम
विद्यार्थियों के साथ सूर्य नमस्कार में शामिल हुए कलेक्टर श्री तिवारी
जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी किया सूर्य नमस्कार
कटनी। माधवनगर स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में सोमवार 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस को युवा दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। इस मौके पर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, जिला भाजपा अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहेरिया, संयुक्त कलेक्टर जितेन्द्र पटेल, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश अग्रहरी, नायब तहसीलदार अतुलेश सिंह, शासकीय तिलक महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ आर पी सिंह, एडीपीसी रमसा अभय जैन, डीपीसी प्रेमनारायण तिवारी, उपसंचालक पशुपालन डॉ. आर के सोनी सहित गणमान्य नागरिको, विभिन्न विभाग के अधिकारियों एवं विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। शासकीय उच्चतर उत्कृष्ट विद्यालय माधवनगर में आयोजित युवा दिवस के जिलास्तरीय कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक रुप से सूर्य नमस्कार व योग की क्रियायें एक समय और एक संकेत के अनुसार की। विद्यार्थियों के साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम अनुसार एक साथ चरणबद्ध सामूहिक सूर्य नमस्कार किया। रेडियों प्रसारण के साथ-साथ कलेक्टर श्री तिवारी एवं अधिकारियों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने कतारबद्ध होकर प्रार्थनामुद्रा, हस्तउत्सासन, पादहासन, अश्वसंत्वासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन कर सूर्य नमस्कार के सात आसानों की 12 स्थितियों के क्रम को दोहराया। साथ ही अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम भी किया। इसी तरह जिले की सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूलों में भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के कार्यक्रम आयोजित किये गये।आकाशवाणी से प्रसारण अनुसार सर्व प्रथम राष्ट्रगीत, वंदेमातरम् एवं स्वामी विवेकानन्द के संदेश तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के संदेश का प्रसारण हुआ। इसके बाद उपस्थित समस्तजनों ने लयबद्ध सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया। सूर्य नमस्कार शुरू होने के पूर्व कलेक्टर श्री तिवारी ने मां सरस्वती और स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
जनता के बीच पहुंच कर समस्याएं जानने और निराकरण की कलेक्टर श्री तिवारी की अभिनव पहल
कलेक्टर जनता के बीच पहुंच कर सुनेंगे समस्यायें, ढीमरखेड़ा में जनसुनवाई मंगलवार 13 जनवरी को
कटनी। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने जनता के बीच पहुंच कर, उनसे जनसंवाद कर, शिकायतों और उनकी स्थानीय समस्याओं को जानने की अभिनव और संवेदनशील पहल की है। इसके लिए कलेक्टर स्वयं विकासखंड मुख्यालय पर पहुंच कर जनसमस्याओं और शिकायतों से रू-ब-रू होंगे और उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देशित करेंगे। कलेक्टर श्री तिवारी मंगलवार 13 जनवरी को प्रातः 11 बजे से जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में आयोजित जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे।
इन तिथियों को होगी जनसुनवाई
जारी कार्यक्रम के अनुसार मंगलवार 20 जनवरी को जनपद पंचायत बहोरीबंद में, मंगलवार 27 जनवरी को जनपद पंचायत रीठी में, मंगलवार 3 फरवरी को जनपद पंचायत बड़वारा में और मंगलवार 10 फरवरी को जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ में दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक जनपद स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जायेगी। जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इस अभिनव पहल के प्रणेता एवं सूत्रधार कलेक्टर श्री तिवारी सहित सभी महकमों के जिला अधिकारी, एसडीएम, एसडीओपी और संबंधित तहसील और विकासखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके लिए कलेक्टर श्री तिवारी ने सभी की उपस्थिति के लिए विधिवत निर्देश भी प्रदान किया है। जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद सभी विभागों के जिला अधिकारी अपने विभाग की संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के मैदानी क्रियान्वयन का जायजा लेंगे। कलेक्टर श्री तिवारी ने इस जनसुनवाई कार्यक्रम के आयोजन के लिये संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को समन्वय अधिकारी जबकि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री तिवारी ने निर्देशित किया है कि इस जनसुनवाई के साथ-साथ जिला स्तर से चयनित आवेदन, शिकायतों में लोक सेवा गारंटी अधिनियम, सीएमहेल्पलाईन में 50 दिवस से अधिक समय की लंबित आवेदन, शिकायतों का रैंडमली चयन किया जाकर सुनवाई की जावेगी। सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि तय दिवसों में किसी भी स्थिति में समक्ष में अनुमति लिये बिना जनसुनवाई कार्यक्रम से कोई भी जिला अधिकारी अनुपस्थित नहीं रहेंगें। कलेक्टर श्री तिवारी ने जनसुनवाई में समस्त जिला प्रमुखों, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, तहसीलदार, थाना प्रभारी, वन क्षेत्रपाल एवं समस्त विकासखण्ड अधिकारी तथा अन्य को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।
कलेक्ट्रेट में भी होगी जनसुनवाई
कलेक्ट्रेट कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रह कर लोगों की समस्याएं और शिकायतों को सुनेंगे।
शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था को लेकर निगम प्रशासन का अमला रोजाना कर रहा वार्डो का निरीक्षण
क्षेत्रीय रहवासियों से ली जा रही सप्लाई होने वाली पानी की गुणवत्ता की जानकारी
शिकायतों के प्राथमिकता से निराकरण के साथ ही जल सैंपलिंग की कार्यवाही निरंतर जारी
कटनी। नगरवासियों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करानें कराने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी द्वारा दिये गए निर्देशों के परिपालन में निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा रोजाना पेयजल सप्लाई के दौरान नगर के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण कर नागरिकों से पेयजल आपूर्ति की स्वच्छता, उपलब्धता एवं गुणवत्ता संबंधी जानकारी ली जा रही है। इस दौरान नागरिकों के भवनों से निगम प्रशासन द्वारा की जाने वाली पेयजल आपूर्ति के नमूने भी संग्रहित किये जाकर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजने का कार्य भी अनवरत रूप से जारी है।
रोजाना लिये जा रहे जल सैंपल
इसी क्रम में सोमवार प्रातः नगर में विभिन्न माध्यमों से होने वाली पेयजल सप्लाई के दौरान निगम के अधिकारियों द्वारा विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया जाकर क्षेत्रीय रहवासियों से संवाद किया गया तथा पेयजल की गुणवत्ता के संबंध मे जानकारी ली गई। निरीक्षण के दौरान बाबा नारायण शाह वार्ड, संत कंवरराम वार्ड रॉबर्ट लाइन, सिविल लाइन, जगमोहन दास वार्ड जंगल दफ्तर कार्यालय टंकी सप्लाई, बाबू जगजीवन राम वार्ड, विश्राम बाबा वार्ड न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, विवेकानंद वार्ड टिकरिया बस्ती तथा अमीरगंज स्थित नई पानी की टंकी के पानी का सैंपल जांच हेतु लिया जाकर प्रयोगशाला भेजने की कार्यवाही की गई।
जल स्रोतों की सफाई
निगम प्रशासन द्वारा पेयजल की गुणवत्ता बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। शहर के विभिन्न वार्डों में चरणबद्ध तरीके से विभिन्न जल स्त्रोतों संपवेल आदि की सफाई एवं निरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। सफाई के दौरान संपवेल को पूर्णतः खाली कर आवश्यकतानुसार कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव कर स्वच्छता सुनिश्चित की जा रही है। इस प्रक्रिया के दौरान जल की शुद्धता एवं उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे है, ताकि नागरिकों को नियमित रूप से स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। इसके साथ ही पाइपलाइन एवं जल वितरण प्रणाली की भी मुस्तैदी के साथ निगरानी की जा रही है।
हेल्पलाइन नंबर स्थापित
शहरी क्षेत्र में दूषित पेयजल आपूर्ति से संबंधित समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए निगम प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय विभाग ने बताया, कि यदि किसी को दूषित पेयजल आपूर्ति अथवा गंदे पानी की आपूर्ति से संबंधी समस्या हो, तो वह हेल्पलाईन नंबर 9351136230 पर सम्पर्क कर, अपनी समस्याएं एवं शिकायत दर्ज करा सकते है। हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जा रहा है।
शासकीय महाविद्यालय बरही में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस
सूर्य नमस्कार, योग एवं विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, रन फॉर स्वदेशी का आयोजन कर विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए किया गया प्रेरित
कटनी। शासकीय महाविद्यालय बरही में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, रेड रिबन क्लब एवं स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ द्वारा प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह के नेतृत्व मे राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में डॉ. अरविन्द सिंह ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय युवा दिवस की मुख्य थीम “स्वयं को प्रज्वलित करें, विश्व को प्रभावित करें” है। जिसका उद्देश्य युवाओं को केवल अवसर खोजने वाला नहीं, बल्कि अवसर सृजित करने वाला बनाना है। जिसमें आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के लक्ष्य में युवाओं की भागीदारी को केंद्र बिंदु में रखा गया है। जो युवाओं को समृद्ध होने के साथ ही पर्यावरण के प्रति भी संवेदनशील होने एवं देश के सामने आने वाली चुनौतियों का सामना कर सकने में सक्षम बनाने और एक बेहतर कल का निर्माण करने के लिए प्रेरित करती है जबकि प्राचार्य डॉ. आर. के. त्रिपाठी ने बताया कि इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों और आदर्शों को युवाओं तक पहुंचाना।
राजस्व और पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय व टीम वर्क के साथ करें कार्य- कलेक्टर श्री तिवारी
राजस्व अधिकारियों और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक में कलेक्टर के निर्देश
कटनी। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी और पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा ने जिले में शांति एवं बेहतर कानून व्यवस्था के नजरिये से राजस्व अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को आपसी समन्वय और टीम वर्क के साथ कार्य करने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्रा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहेरिया भी मौजूद रहे। राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने निर्देशित किया कि अनुविभाग स्तर और पुलिस थाना स्तर पर राजस्व अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल आवश्यक है। इसके लिये समय-समय पर संवाद करते रहें। साथ ही अपराधियों से संबंधित जानकारियों का भी आपस में आदान-प्रदान करते रहें और जनहित से जुड़े विषयों और आमजन के समस्याओं के निराकरण में सहभागी बनें। कलेक्टर श्री तिवारी ने दो-टूक लहजे में ताकीद किया कि किसी भी स्थिति में अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा। आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों का चिन्हांकन कर नियमानुसार उनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों में अंतिम बाउंडओवर एवं फाइनल बाउंड ओवर की सख्त कार्यवाही की जाय। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा ने अवगत कराया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 और अन्य कानूनी धाराओं के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों के लिये करीब 2 हजार आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की सूची बनाई गई है। जिनके विरूद्ध जुआं, सट्टा, आबकारी एक्ट सहित अन्य मामले प्रचलित हैं। इन सभी के विरूद्ध पैनी नजर रखते हुये कड़ी कार्यवाही किया जाना है। इसके लिये टीआई, एसडीएम व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आपस में संवाद कर नियमानुसार समुचित कार्यवाही करें। पुलिस अधीक्षक ने बैठक में बाउंड ओवर की राशि बढ़ाने और संबंधितों से फिक्स्ड डिपॉजिट दस्तावेज लेने की बात कही। कलेक्टर श्री तिवारी और एसपी श्री विश्वकर्मा ने स्वास्थ्य विभाग के विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को शत-प्रतिशत ऑनलाईन एमएलसी और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इंट्री करने के निर्देश दिये। बैठक में सभी एसडीएम, एसडीओपी, थाना प्रभारी की मौजूदगी रही। जबकि तहसीलदार और नायब तहसीलदार तथा खंड चिकत्सा अधिकारी वर्चुअली जुड़े रहें।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने लिये खाद्य पदार्थों के नमूने
कटनी। जिले में नागरिकों को शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा खाद्य विक्रय प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच की जा रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी ने बताया कि इसी क्रम में जांच टीम द्वारा शांति नगर स्थित अमन डेयरी, केदार डेयरी एवं माधव नगर स्थित ओंकार डेयरी से दूध के 4 नमूने लिए गये। इसी प्रकार आजाद चौक स्थित मां शारदा डेयरी से दूध एवं पनीर के सैंपल लिए गये। इन सभी नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेज दिए गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम जरवाही में पशुपालक जागरूकता, पशु चिकित्सा एवं बाँझ निवारण शिविर आयोजित
कटनी। कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश एवं उपसंचालक पशुपालन डॉ. आर के सोनी के मार्गदर्शन में विकासखंड कटनी के ग्राम जरवाही में पशुपालक जागरूकता, पशु चिकित्सा एवं बाँझ निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पशुओं में प्रजनन संबंधी समस्याओं यथा गर्मी में न आने, रिपीट ब्रीडर, बांझ पशुओ की मौके पर जांच कर उपचार एवं औषधियां दी गई। पशुपालकों को पशु स्वास्थ्य उत्तम बनाये रखने के लिए एचएस, बीक्यू एवं एफएमडी का नियमित टीकाकरण करवाने, वर्ष में कम से कम तीन बार कृमिनाशक दवाइयां देने, संतुलित आहार एवं कृत्रिम गर्भाधान के महत्व को बताया गया। ताकि नस्ल सुधार कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाया जा सके। शिविर में पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी डॉ. दीक्षा लाडे, एवीएफओ विमला महंत, भूमिका उपाध्याय, रामजी परिचारक उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर डाइट कटनी में आयोजित हुआ भव्य सूर्य नमस्कार कार्यक्रम
कटनी। राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सूर्य नमस्कार और प्राणायाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाइट के प्राचार्य, समस्त स्टाफ सदस्य और बड़ी संख्या में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में, प्रतिभागियों ने पूर्ण एकाग्रता के साथ सूर्य नमस्कार के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इसके बाद विभिन्न प्रकार के प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। कार्यक्रम के अंत में छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुये युवा शक्ति को राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।
14 जनवरी को मनाया जायेगा पूर्व सैनिक दिवस
कटनी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, कटनी में बुधवार 14 जनवरी को सुबह 10:30 बजे “पूर्व सैनिक दिवस (वेटरन्स डे)” मनाया जाएगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने जिले के समस्त पूर्व सैनिको, विधवाओं एवं आश्रितों से नियत समय पर इस कार्यकम में पहुँचने का अनुरोध किेया है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07622-223144 पर संपर्क किया जा सकता है।

