जनहित एवं सामाजिक कल्याण की दिशा में निगम प्रशासन की एक और सराहनीय पहल, रैन बसेरा में आयोजित हुआ निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर(नगर निगम कटनी के गलियारे की खबरें)

चिकित्सकों द्वारा 58 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, दिया गया परामर्श, वितरित की दवाइयां

कटनी (YASH BHARAT.COM)। राज्य शासन के निर्देशों के अनुपालन तथा नगर निगम प्रशासन के मार्गदर्शन में जनहित एवं सामाजिक कल्याण की दिशा में एक और सराहनीय पहल करते हुए गुरुवार 8 जनवरी की रात्रि बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल, रैन बसेरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य परीक्षण शिविर जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों के सहयोग से आयोजित किया गया।

 

शिविर के दौरान उपायुक्त शैलेश गुप्ता, आश्रय स्थल प्रभारी अधिकारी एवं राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, राजस्व उप निरीक्षक सनीष रजक सहित आश्रम स्थल में पदस्थ कर्मचारियों एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की विशेष उपस्थिति रही।

 

शिविर में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम द्वारा रैन बसेरा में ठहरे लगभग 58 हितग्राहियों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। इस स्वास्थ्य शिविर में रैन बसेरा में रात्रि गुजर करने वाले उपस्थित मुसाफिरों जरूरतमंद नागरिकों के साथ-साथ आश्रय स्थल के संचालन एवं संधारण कार्य में संलग्न कर्मचारियों का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम द्वारा ब्लड प्रेशर एवं शुगर जांच, रूटीन हेल्थ चेकअप सहित अन्य सामान्य रोगों की विस्तृत जांच की जाकर आवश्यक परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया।

 

 

 

शिविर का मुख्य उद्देश्य आश्रय स्थल में आने वाले मुसाफिरों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना तथा उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करना रहा। नगर पालिक निगम कटनी एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त सहयोग में आयोजित यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जनस्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है।

 

शहर में स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने वालों पर निगम प्रशासन की सख्ती जारी, दो जोन में हुई कार्रवाई, 12 चालान काटे, 2400 का लगाया जुर्माना

 

कटनी। निगम प्रशासन द्वारा नगर की सुचारू सफाई व्यवस्था के मद्देनजर स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने तथा नगर की सफाई व्यवस्था में सहयोग प्रदान नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए निरंतर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है।

इसी श्रृंखला में गुरुवार शाम निगम की स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जोन क्रमांक 2 बस स्टैंड क्षेत्र में 5 प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा दुकानों में डस्टबिन नहीं पाए जाने और सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने पर कुल 1000 रुपये का चालान काटा गया । वही जोन क्रमांक 3 दुर्गा चौक में चलाए गए अभियान के दौरान स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करते पाए जाने पर 7 लोगों के खिलाफ 1400 रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान संबंधितों को दुकानों में डस्टबिन रखने की हिदायत भी दी गई।

 

स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी ने बताया कि शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर को बेहतर रैंक दिलाने और स्वच्छता नियमों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने हेतु स्वास्थ्य विभाग की टीम को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है।

नगर निगम द्वारा शहर वासियों और व्यापारियों से अपील भी की गई है कि वे स्वच्छता बनाए रखने में निगम प्रशासन का सहयोग करें, घरों एवं प्रतिष्ठानों में अनिवार्य रूप से दो डस्टबिन रखें। निगम प्रशासन का मुख्य उद्देश्य चालान काटना नहीं, बल्कि शहर में व्यवहार परिवर्तन लाकर नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।

Exit mobile version