निपुण भारत मिशन के तहत ग्राम कुआं में समीक्षा बैठक सह उन्मुखीकरण निपुण कार्यक्रम का आयोजन 

कटनी(YASHBHARAT.COM)। माध्यमिक शाला कुआं के जन शिक्षा केन्द्र में शुक्रवार को समीक्षा बैठक सह उन्मुखीकरण निपुण कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का उद्देश्य निपुण भारत मिशन के तहत विद्यालयों में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करना तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से पूरा करना रहा। बैठक में अधिकारियों ने कक्षा 1 से 3 तक के विद्यार्थियों के पठन, लेखन और गणितीय दक्षता से जुड़े बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालयों में शिक्षण गुणवत्ता, शिक्षक प्रशिक्षण, टीएलएम (शिक्षण-अधिगम सामग्री) के उपयोग तथा मूल्यांकन प्रक्रिया की समीक्षा की गई। कमजोर प्रदर्शन वाले विद्यालयों और क्षेत्रों की पहचान कर उनमें सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए। जन शिक्षकों ने कहा कि निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के लिए शिक्षक, शाला प्रबंधन समिति और अभिभावकों का सक्रिय सहयोग आवश्यक है। उन्होंने नियमित आकलन, बच्चों की सीखने की गति के अनुसार शिक्षण विधियों के प्रयोग और नवाचार पर विशेष जोर दिया। बैठक के अंत में आगामी कार्ययोजना पर चर्चा करते हुए सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गंभीरता से कार्य करें और प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर प्रस्तुत करें। समीक्षा बैठक में जन शिक्षक मुकेश मेहरा एवं राकेश तेकाम, मंजू नायक, अर्जुन राय, सुभाष झारिया, नारायण मिश्रा, लालजी नायक, ब्रजेश मिश्रा, वीरेंद्र तिवारी, अखिलेश नायक, सपना यादव, अपर्णा दुबे, संध्या मिश्रा, सलमा, रजनी उपाध्याय, भोलाराम कोल सहित सभी शिक्षक एवं अतिथि शिक्षक शामिल हुए।

Exit mobile version