Latest

शिक्षक संदर्शिका से शिक्षण को नया आयाम: अकादमिक मॉनिटरिंग में नवाचार-डाइट कटनी

कटनी। शिक्षक संदर्शिका से शिक्षण को नया आयाम: अकादमिक मॉनिटरिंग में नवाचार किया जा रहा हैअकादमिक मॉनिटरिंग में शिक्षक संदर्शिका को पढ़कर योजनाबद्ध एफ एल एन शिक्षण, राष्ट्रीय मेरिट कम मीन्स और राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारी पर फोकस किया जा रहा है।

लर्निंग की करें बात, जब हो बच्चों से मुलाक़ात -डाइट कटनी

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी के निर्देशानुसार डाइट कटनी द्वारा लगातार स्कूलों में भ्रमण करते हुए विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई से संबंधित कार्यक्रमों की समीक्षा एवं शिक्षकों द्वारा किये जा रहे शिक्षण कार्य का अवलोकन कर प्रभावी शिक्षण हेतु टिप्स दिये जा रहे हैं ।

अकादमिक भ्रमण की इसी जुगत में प्राचार्य एम पी डुंगडुंग, सहायक प्राध्यापक कल्पना खरे, एन के श्रीवास्तव,ज्योति श्रीवास्तव एवं डाइट कटनी के वरिष्ठ व्याख्याता राजेन्द्र असाटी द्वारा गणेश चौक प्राथमिक शाला सिविल लाइन, शेर चौक पुरवार माध्यमिक शाला, यशोदा बाई माध्यमिक शाला एन के जे प्राथमिक शाला, वेंकट वार्ड प्राथमिक शाला कैलाश नगर कैमोर एवं एफ एल एन आधारित प्रशिक्षण में जनपद शिक्षा केंद्र बड़वारा का भ्रमण किया गया।

विद्यालयों में तीन तीन बच्चों का आकलन एवं निपुण भारत के लक्ष्य प्राप्त करने तथा NAS की तैयारी के सिलसिले में शिक्षकों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की समीक्षा की गई ।

मॉनिटरिंग के दौरान पाया गया कि एफ एल एन में शिक्षक संदर्शिका प्राप्त नहीं होने एवं छात्रों की अभ्यास पुस्तिकायें कम प्राप्त होने के कारण प्रभावी शिक्षण नहीं हो रहा है जिसकी सूचना तत्काल जिला शिक्षा केंद्र कटनी एवं संबंधित बी आर सी और जन शिक्षक को दी गई ।

विद्यालयों में शिक्षक नवम्बर माह में होने वाले राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की तैयारियां करा रहे हैं किन्तु स्वयं सिद्धि चैट बोट पर प्राप्त प्रश्नों के अभ्यास की स्थिति संतोष प्रद नहीं है| उल्लेखनीय है कि बच्चों में पढ़ने लिखने की आदत के निरंतर विकास हेतु प्रत्येक विद्यालय एवं छात्रावासो में पुस्तकालय के प्रभावी उपयोग हेतु भी डाइट द्वारा बच्चों को कहानी / कविता एवं लेखों पर चर्चा हेतु व्हाट्सप्प समूहों के माध्यम से निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं |

इन प्रयासों के विस्तार हेतु डी एल एड पाठ्यक्रम में अध्ययन रत विद्यार्थियों को भी प्रशिक्षण देकर सत्र के बीच में विद्यालयों में भेजकर अनुभव जनित सीख को बढ़ावा दिया जा रहा है ।

इसके लिये उन्हें किताबें भी उपलब्ध कराई गई हैं । स्कूल मॉनिटरिंग के दौरान शाला प्रमुख मंगलदीन पटेल कामिनी दुबे, शिक्षिका सविता सोनी, मंजूषा गुप्ता, पूनम द्विवेदी, दिशा, ज्योति बर्मन, राकेश रंजन परोहा, एकता दाहिया,भावना गुप्ता द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की गई ।

माध्यमिक शाला यशोदा बाई के भ्रमण के दौरान पीपल संस्था की प्रतिनिधि ऐश्वर्या यादव द्वारा माध्यमिक कक्षा शिक्षण के दौरान शिक्षकों द्वारा अपनाई जा रही तकनीको का सूक्ष्म अवलोकन किया एवं सुझाव दिये गये| शिक्षकों को प्रेरित करने एवं अवधारणाओ की स्पष्टता हेतु सभी स्तरों पर वीडियो तैयार कर संबंधित समूहों में भेजने के निर्देश दिये गये हैं।

Back to top button