कटनी-बीना के बीच 260 किलोमीटर थर्ड लाइन परियोजना का कार्य पूर्ण, बांदकपुर-घटेरा के बीच भी 120 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ी सीआरएस स्पेशल ट्रेन, मालगाडिय़ों के परिचालन को मिलेगी गति

कटनी(YASHBHARAT.COM)। बीना-कटनी रेलखंड पर असलाना-पथरिया व पथरिया-गणेशगंज के बीच नवनिर्मित थर्ड रेल लाइन का निरीक्षण करने के बाद मध्यवृत(मुंबई) केे रेल संरक्षा आयुक्त मनोज अरोरा द्धारा बांदकपुर व घटेरा के बीच नवनिर्मित थर्ड रेल लाइन का भी निरीक्षण किया गया। बांदकपुर से घटेरा तक लगभग 11 किमी के रेल ट्रैक का रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पॉइंट एंड क्रॉसिंग, टंग रेल की हाउसिंग, ब्रिज लेआउट की ड्राइंग, गर्डर एवं ब्रिज और रेलवे मानक मापदण्ड पर आधारित स्पान का अवलोकन, ब्रिज के बेरिंग, प्लेट, चैनल स्लीपर, बैलास्ट, स्लीपर, ग्लूड जॉइंट, ट्रॉली घर, कुशन, इंप्रूव्ड एसईजे, ओएचई लाइन, चेयरप्लेट, कर्व (गोलाई) एवं समपार फाटक के साथ ही घटेरा स्टेशन इत्यादि का गहनता से परीक्षण किया। इसके पश्चात संरक्षा की दृष्टि से नवनिर्मित रेल लाइन का रेल संरक्षा आयुक्त ने घटेरा-बांदकपुर तक पूरे सेक्शन में अधिकतम 120 किमी/घंटा की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया। उल्लेखनीय है कि कटनी बीना थर्ड लाइन परियोजना के अंतर्गत बांदकपुर-घटेरा रेल खंड रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया जाने वाला आखिरी रेल खंड है एवं निरीक्षण एवं ट्रायल होने के साथ ही 260 किमी की उक्त परियोजना का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है। इस निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एम.एस.हाश्मी एवं निर्माण विभाग और अन्य संरक्षा संबंधी विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ जबलपुर मंडल से मंडल रेल प्रबंधक कमल कुमार तलरेजा एवं वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय), वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, सीनियर डीईई (टीआरडी) सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे

Exit mobile version