ग्राम चौपाल लगा कर ढीमरखेड़ा पुलिस ने लोगों को साइबर ठगी के प्रति जागरूक
कटनी(YASHBHARAT.COM)। अपराध नियंत्रण एवं सुरक्षित समाज निर्माण के उद्देश्य से कटनी जिले की पुलिस द्वारा व्यापक जन जागरूकता के लिए ग्राम चौपाल अभियान की शुरुआत की गई। इसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में सुरक्षा, कानून पालन तथा अपराध रोकथाम के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
अभियान के अंतर्गत पुलिस टीम द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी के चलते आज ग्राम बंधी कला में क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के द्वारा क्रिकेट के मैदान पर ही ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा द्वारा अपने उद्बोधन में आम लोगों को बताया कि साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुकता जरूरी है। इसके अलावा यातायात जागरूकता और नशा मुक्ति के संबंध में उपस्थित जनों को आवश्यक जानकारियां दी गई। थाना प्रभारी द्वारा अपना मोबाइल नंबर देते हुए जनता से अपील की गई कि उनके गांव में होने वाली अवैधानिक गतिविधियों की जानकारी गोपनीय रूप से वे पर्सनल मोबाइल नंबर पर फोन करके दे सकते हैं, उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
अभियान के दौरान पुलिस अधिकारी आमजन से संवाद कर सुझाव प्राप्त करेंगे तथा यह संदेश देंगे कि अपराध रोकथाम में पुलिस और जनता दोनों की समान भागीदारी आवश्यक है।
चौपाल में थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के संदेश को भी लोगों के बीच साझा किया। जिसमें उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या अपराध की सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 100/112 अथवा निकटतम थाने में दें।
उन्होंने कहा कि पुलिस-जन सहयोग से ही सुरक्षित वातावरण और अपराध मुक्त समाज का निर्माण संभव है। अभियान अगले कई दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा।
पुलिस टीम द्वारा मुख्य रूप से निम्न विषयों पर जानकारीयां दी गई —
✔ नशा मुक्ति और ड्रग्स विरोधी संदेश।
✔ महिलाओं एवं बालिका सुरक्षा, हेल्पलाइन 112 का प्रचार।
✔ साइबर अपराध से बचाव, हेल्पलाइन 1930 की जानकारी।
✔ ट्रैफिक नियमों का पालन, हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रति प्रेरणा।