Indore Accident News देर रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवक और एक युवती की मौत

Indore Accident News: इंदौर के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे में दो युवक और एक युवती की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवती गंभीर रूप से घायल हुई है. घटना शहर के बायपास पर रालामंडल के नजदीक हुई, जहां तेज रफ्तार कार पीछे से एक ट्रक में जा घुसी. पुलिस के अनुसार, हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मृतकों के शवों को मौके पर कार काटकर निकाला गया. घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनका नाम अनुष्का बताया जा रहा है. वहीं, मृतकों की पहचान अभी की जा रही है।

पार्टी से लौट रहे थे युवक और युवतियां
प्राथमिक जानकारी के अनुसार, पुलिस को आशंका है कि कार में सवार युवक और युवतियां किसी पार्टी से लौट रहे थे. तेजाजी नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक चालक की पहचान और गिरफ्तारी की कवायद शुरू कर दी है. इस हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और यातायात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग को तत्काल बंद कर दिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था की. हादसे के कारण बायपास मार्ग पर घंटों तक यातायात प्रभावित रहा.

Exit mobile version