डीपीएस में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस ‘के अवसर पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देकर किया सूर्य नमस्कार का आयोजन
डीपीएस में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस ‘के अवसर पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देकर किया सूर्य नमस्कार का आयोज
कटनी- डीपीएस कटनी में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस ‘ के अवसर पर ‘स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि देते हुए सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने विद्यालय के मैदान में उपस्थित होकर खिली धूप में सामूहिक योग योगासन किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की उपप्राचार्या एवं सभी शिक्षक -शिक्षिका ने उपस्थित होकर सामूहिक योगासन में भाग लिया। जैसा कि हम सबको पता है कि राष्ट्रीय युवा दिवस स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर मनाया जाता है स्वामी जी जो युवाओं को ऊर्जा का सबसे बड़ा प्रतीक मानते थे उनके प्रेरणा शब्दों को ही आगे बढ़ाते हुए विद्यालय द्वारा भी योगासन कराया गया ताकि बच्चों में एक नई ऊर्जा का प्रवाह हो सके। विद्यालय की प्रबंध निदेशका जूही जैन ने पहले तो सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएँ दी तत्पश्चात उन्होंने कहा कि योग दिवस सिर्फ एक दिवस के रूप में ही हमें नहीं मानना चाहिए अपितु इस योग की क्रिया को अपने जीवन में लागू करना चाहिए तथा प्रतिदिन सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम जैसे योग को अपनाकर अपने शरीर को ऊर्जावान बनाना चाहिए । आपने कहा जिस तरह स्वामी विवेकानंद ने योग के माध्यम से अपनी इंद्रियों को नियंत्रित कर पूरे विश्व में अपनी बुद्धिमत्ता का परचम लहराया ठीक उसी प्रकार हमें भी योग को अपने दैनिक जीवन में अपनाकर एकाग्रचित होकर और ऊर्जावान बने का प्रयास करना चाहिए ताकि हम हर कार्य को बड़ी सरलता के साथ कर सकें।