Mukhyamantri Sikho Kamao योजना से फ्रेशर को जॉब तथा प्राइवेट कंपनी को मिलेंगे सस्ते युवा एम्प्लाई

Mukhyamantri Sikho Kamao योजना से फ्रेशर को जॉब तथा प्राइवेट कंपनी को मिलेंगे सस्ते युवा सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना Mukhyamantri Sikho Kamao yojna के तहत ऐसी प्राइवेट कंपनियों और बिजनेस फर्म को इस योजना का लाभ मिलेगा जिनके पास gst नंबर और pan नंबर है।
यह दोनों लगभग सभी कंपनियों और बिजनेस फर्म के पास होते हैं। योजना के नियमों के अनुसार कुल कर्मचारियों का 15% तक इस योजना के तहत भर्ती की जा सकती है। भर्ती हो जाने के बाद कर्मचारी आपके संस्थान में काम करेगा, काम करते-करते सीखेगा और इसके लिए आप को अधिकतम ₹2500 प्रति माह अदा करने होंगे। कर्मचारी को अधिकतम ₹10000 स्टाइपेंड मिलेगा। शेष ₹7500 सरकार की तरफ से कर्मचारी के खाते में जमा होंगे।

कितना स्टाइपेंड देना होगा

इस योजना के तहत सरकार कुल 1 लाख युवाओं को हौंडा जॉब ट्रेनिंग उपलब्ध कराएगी। सिर्फ इतना ही नहीं ट्रेनिंग पूरी करने वाले युवाओं को मध्य प्रदेश राज्य कौशल एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
Exit mobile version