WTC 2025‑27: टीम इंडिया खेलेगी 18 टेस्ट, इन 6 टीमों से होगी भिड़ंत – देखें पूरी लिस्ट

WTC 2025‑27: टीम इंडिया खेलेगी 18 टेस्ट, इन 6 टीमों से होगी भिड़ंत – देखें पूरी लिस्ट

WTC 2025‑27: टीम इंडिया खेलेगी 18 टेस्ट, इन 6 टीमों से होगी भिड़ंत – देखें पूरी लिस्ट।WTC 2025-27: साउथ अफ्रीका ने जैसे ही WTC 2023-25 का खिताब जीता वैसे ही आईसीसी ने टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों के लिए अगली बड़ी घोषणा कर दी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. इस चक्र में 9 टीमें कुल 71 मैच खेलेंगी. WTC 2025-27 का आगाज़ 17 जून 2025 को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में होने वाले मुकाबले से होगा।

कुल 18 मैच खेलेगा भारत

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में टीम इंडिया कुल 18 मैच खेलेगी. वो अभियान की शुरुआत 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स से करने जा रही है. भारत को इस बार घर में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलनी है, जबकि उसके सामने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के दौरे पर जीत का परचम फहराने की चुनौती होगी।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में इन 6 टीमों से भिड़ेगा भारत

इंग्लैंड- 5 टेस्ट (पहला मुकाबला 20 जून से)
ऑस्ट्रेलिया- 5 टेस्ट (घरेलू सीरीज)
वेस्टइंडीज- 2 टेस्ट
साउथ अफ्रीका- 2 टेस्ट
श्रीलंका- 2 टेस्ट
न्यूजीलैंड- 2 टेस्ट

ऑस्ट्रेलिया से होगी अग्निपरीक्षा

WTC 2023-25 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हारने वाली टीम इंडिया इस बार बदला लेने को तैयार है. 5 मैचों की घरेलू सीरीज में गिल एंड कंपनी के पास कंगारुओं को हराने का सुनहरा मौका होगा. यह सीरीज भारत में ही होगी.

सबसे ज्यादा मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के पास

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में ऑस्ट्रेलिया इस बार सबसे ज्यादा 22 टेस्ट मैच खेलेगा, जबकि इंग्लैंड 21 मुकाबलों के लिए मैदान में उतरेगा.

WTC 2025-27 में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाली टीमें

  1. ऑस्ट्रेलिया- 22
  2. इंग्लैंड- 21
  3. भारत- 18
  4. न्यूजीलैंड- 16
  5. वेस्टइंडीज- 14
  6. साउथ अफ्रीका- 14

चौथे चक्र में खिताब जीतने पर टीम इंडिया की नजर?

दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के हर चक्र में हर टीम कुल 6 सीरीज खेलती है. इनमें से 3 सीरीज घर जबकि तीन सीरीज घर के बाहर होती है. भारत ने पहले 2 चक्र में फाइनल का सफर तय किया था, लेकिन जीत नहीं पाई. तीसरे चक्र में वो तीसरे नंबर पर रही. अब चौथे चक्र में टीम खिताब जीतने की पूरी कोशिश में होगी.

 

 

 

 

Exit mobile version