WTC 2025 का महामुकाबला, फाइनल के लिए दोनों टीमों की पक्की हुई प्लेइंग इलेवन
WTC 2025 का महामुकाबला, फाइनल के लिए दोनों टीमों की पक्की हुई प्लेइंग इलेवन

WTC 2025 का महामुकाबला, फाइनल के लिए दोनों टीमों की पक्की हुई प्लेइंग इलेवन। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। आइए इस मैच से जुड़ी पूरी डिटेल जानते हैं।
WTC 2025 का महामुकाबला, फाइनल के लिए दोनों टीमों की पक्की हुई प्लेइंग इलेवन

WTC Final 2025: जिस पल का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वो घड़ी आ चुकी है. आज यानी 11 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के 2023-25 के साइकल का फाइनल मैच चल रहा है. इस खिताबी जंग में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने हैं. लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस ऐतिहासिक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है. खिताबी मुकाबले में टीम 3 पेसर्स और एक स्पिनर के साथ उतरी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम पैट कमिंस के नेतृत्व में मैदान पर पहले बैटिंग करेगी।
WTC 2025 का महामुकाबला! फाइनल के लिए दोनों टीमों की पक्की हुई प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ये दोनों टीमें WTC 2023-25 के साइकल के पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 पर रहीं थीं. इसलिए दोनों के बीच फाइनल हो रहा है. दोनों 2 साल बाद पहली बार टेस्ट में एक दूसरे से भिड़ेंगी. इससे पहले 2022-23 के WTC सीजन में भिड़ी थीं. आज देखना होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है।
डिफेंडिंग चैंपियन हैं ऑस्ट्रेलिया
WTC में ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है. आखिरी बार उसने भारत को मात दी थी. वहीं साउथ अफ्रीका WTC का पहला ही फाइनल खेल रही है. वो यह खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बनना चाहेगी. पहले दो फाइनल में भारत रनर-अप रहा था. 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया चैंपियन बनी. इस बार टीम इंडिया घर में न्यूजीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हार गई थी. इसलिए फाइनल में जगह बनाने से चूक गई।
AUS vs SA Test हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर इतिहास के पन्ने पलटें तो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 1902 में पहला टेस्ट खेला गया था. तब से लेकर अब तक दोनों टीमों के बीच 123 सालों में 101 टेस्ट हुए हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया को 54 में जीत मिली, जबकि साउथ अफ्रीका ने 26 मैच अपने नाम किए. 21 टेस्ट ड्रॉ भी हुए. आज यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है.
WTC Final 2025 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन)- एडेन मार्कराम, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन (विकेट कीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन)- उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।