ओवर ब्रिज सड़क हादसे में घायल सराफा कारोबारी के युवा पुत्र की उपचार दौरान मौत, शोक की लहर 

कटनी(YASHBHARAT.COM)। मिशन चौक ओवरब्रिज के बरगवां एंड पर बीती रात सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार से दौड़ रही कार क्रमांक एमपी 21 सीए 2261 ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पुरानी बस्ती निवासी, कृष्णा ज्वैलर्स के संचालक प्रदीप कुमार सोनी ‘पल्लू’ के पुत्र भानु सोनी की मौके पर ही गंभीर हालत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की बाइक पूरी तरह चकनाचूर हो गई और भानु सोनी के सिर में गंभीर चोट आई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को हादसे की जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय कटनी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान देर रात करीब 2 बजे भानु सोनी ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज जबलपुर में ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version