VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने लिया हैरतअंगेज कैच, चीते की तरह छलांग लगाकर एक हाथ से दबोच ली गेंद
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी ने लिया हैरतअंगेज कैच, चीते की तरह छलांग लगाकर एक हाथ से दबोच ली गेंद

इंग्लैंड की घेरलू लीग टी20 ब्लास्ट में एक से बढ़कर एक हैरान कर देने वाले कैच देखने को मिल रहे हैं. ग्लेमॉर्गन और ग्लूस्टरशर के बीच हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन ने अपनी चीते जैसी फील्डिंग की बदौलत एक हैरतअंगेज कैच लिया. इस कैच को देखकर कमेंटेटर्स को भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. कमेंटेटर्स तो छोड़िए खुद लाबुशेन को यकीन नहीं हुआ कि उन्होंने कैच पकड़ लिया है. इस कैच को पकड़ने के बाद वो खुशी से झूम उठे और गेंद फेंककर मैदान पर दौड़ने लगे।
Marnus Labuschagneeeeeeeeeeeeeeeeeee pic.twitter.com/b5J7dpetk5
— Glamorgan Cricket 🏏 (@GlamCricket) June 20, 2024
अविश्वसनीय कैच से सभी हैरान
मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हैं. टेस्ट हो या वनडे या फिर टी20, टीम में उनकी गिनती एक अच्छे फील्डर के तौर पर होती है. मैच में लाबुशेन अक्सर स्लिप जैसी कैचिंग पोजिशन पर खड़े पाए जाते हैं. 20 जून गुरुवार को ग्लेमॉर्गन और ग्लूस्टरशर के बीच हुए मैच में भी उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग प्रमाण दे दिया. ग्लेमॉर्गन के लिए खेलने वाले लाबुशेन लॉन्ग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे. ग्लूस्टरशर के बल्लेबाज बेन चार्ल्सवर्थ ने पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर बड़ी हिट लगाने की कोशिश की. उन्होंने गेंद को हवा में मारा, तभी लाबुशेन लॉन्ग ऑन से अपनी दाई ओर चीते की तरह दौड़े, फिर उन्होंने एक लंबी छलांग लगाई और देखते ही देखते गेंद को अपनी हाथों में दबोच लिया।
इस कैच को देखकर ना ही कमेंटेटर्स और ना ही मैदान पर मौजूद किसी खिलाड़ी को यकीन हो रहा था. यहां तक कि खुद लाबुशेन भी अपनी कैच से हैरान थे. इसलिए वो कैच पूरा होने के बाद तुरंत उठे और खुशी में गेंद को फेंककर मैदान पर तेजी से दौड़ने लगे. जबकि उनके साथी खिलाड़ी शाबाशी देने के लिए पकड़ने की कोशिश कर रहे थे.
लाबुशेन के कैच के बावजूद हारी टीम
मार्नस लाबुशेन की टीम ग्लेमॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. हालांकि, टीम पहली पारी में केवल 140 रन ही बना सकी, लेकिन गेंदबाजों ने दूसरी पारी में कमाल किया. उन्होंने 45 रन पर ही ग्लूस्टरशर की आधी टीम को पवेलियन भेज दिया. इससे मुकाबला ग्लेमॉर्गन के पक्ष में आ गया था. इसके बाद ग्लूस्टरशर के कप्तान ने 48 गेंद में 70 रन की पारी से मुकाबले को रोमांचक बना दिया. पारी की आखिरी गेंद पर 5 रनों की जरूरत थी, जिस पर छक्के के साथ ग्लूस्टरशर ने 2 विकेट से जीत हासिल कर ली