Latest

ताजिकिस्तान के हिजाब और बुर्का के लिए फ़ैसले को सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, नियम नहीं मानने पर 60 हजार का जुर्माना

ताजिकिस्तान के हिजाब और बुर्का के लिए फ़ैसले को सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, नियम नहीं मानने पर 60 हजार का जुर्माना

Hijab ताजिकिस्तान के हिजाब और बुर्का के लिए फ़ैसले को सुनकर हैरान हो जाएंगे आप, नियम नहीं मानने पर 60 हजार का जुर्माना। सिर्फ भारत में ही नहीं, हिजाब और बुर्के को लेकर दुनियाभर के कई देशों में बहस छिड़ी रहती है. कई देशों ने इस पर बैन लगा दिया है तो कई इस मुद्दे पर विचार किया जा रहा है. इसी बीच मध्य एशिया के मुस्लिम देश ताजिकिस्तान ने बड़ा फैसला लिया है।

देश की संसद ने हिजाब और बुर्का जैसे इस्लामिक पहनावे पर रोक लगाने के लिए कानून पारित कर दिया है. बिल पास होने के बाद ताजिकिस्तान की सरकार अब हिजाब और बुर्का बैन को लागू करने जा रही है. हालांकि, इससे पूरे देश में हड़कंप मच गया है।

कानून पारित होने से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं. सोवियत संघ से अलग हुआताजिकिस्तान एक मुस्लिम बहुल देश है. इस देश की सीमा तालिबान शासित अफगानिस्तान से भी मिलती है. इन देशों के पड़ोसी होने के कारण, आशंका ये भी बनी हुई है कि कानून लागू होने के बाद विवाद बढ़ सकता है.

दोनों सदनों से विधेयक पारित

गौर करने वाली बात ये भी है अफगानिस्तान में बुर्का पहनना अनिवार्य है.ताजिकिस्तान की संसद ने 19 जून को ये विधेयक पारित किया था. इसमें ईद-उल-फितर और ईद-उल-अजहा के दौरान बच्चों को विदेशी पहनावे पर रोक लगाने का प्रावधान है. दोनों ही सदनों से इस विधेयक को पारित कर दिया गया है. विधेयक में विदेशी परिधानों को पहनने पर रोक लगाने की सिफारिश कर दी थी.

विधेयक पर चर्चा के दौरान ताजिकिस्तान संसद ने कहा कि बुर्का जो महिलाओं के चेहरे को ढकता है वो ताजिक परंपरा और संस्कृति का हिस्सा नहीं है. इसी कारण ऐसे विदेश पहनावे को उनके देश में प्रतिबंध किया जाता है. राष्ट्रपति रुस्तम इमोमाली की अध्यक्षता में संसद के 18वें सत्र में कानून में ये बदलाव किया गया है.

Back to top button