Breaking
15 Oct 2024, Tue

सतगुरु बाबा माधवशाह सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी की स्मृति में  वर्सी पर्व 9-10 अक्टूबर को 

IMG 20241002 WA0003

सतगुरु बाबा माधवशाह सतगुरु बाबा नारायणशाह साहिब जी की स्मृति में  वर्सी पर्व 9-10 अक्टूबर को

कटनी -श्रद्धा विश्वास भाव भक्ति से हरिराया सतगुरु सांई ईश्वर शाह साहिब जी के पावन सानिध्य में आयोजित है जिसमें देश-विदेश से हजारों श्रद्धालुओं के आगमन की सूचना प्राप्त हुई है जिनके ठहराने की व्यवस्था हरेमाधव परमार्थ सत्संग समिति माधवनगर ने विभिन्न भवनो, धर्मशाला में की है जिनमें प्रमुख रूप से बाबा माधवशाह भवन , हरेनारायण भवन , बाबा मनोहरशाह भवन , बाबा नारायणशाह भवन , पंजाबी सनातन भवन, सिन्धु भवन कैरन लाइन , सिन्धु सदन खैबर लाइन , गुरुनानक धर्मशाला राबर्ट लाइन , आत्माराम धर्मशाला , सहित अनेक सेवादारों के निवासों पर ठहराव की व्यवस्था की गई हैं ।
हरेमाधव वर्सीपर्व कार्यक्रम के पूर्व संध्या पर हरेमाधव दरबार साहिब में हरेमाधव भजन संध्या आयोजन किया गया है।

9 अक्टूबर प्रातः 8 बजे हरेमाधव वर्सी पर्व शुरूआत करने सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी हरेमाधव गुरुद्वारा से संगतों के संग सतगुरु जी विशाल काफिले के साथ माधवनगर स्टेशन पर पधारेंगे जहां पर विधिवत कार्यक्रम में शामिल हो हरेमाधव वर्सी पर्व का शुभारम्भ करने के पश्चात हरेमाधव दरबार साहिब पधारेंगे ।

प्रातः 9 बजे हरेमाधव दरबार साहिब से सुसज्जित रथ पर सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी की भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ होगी जिसमें सिंधु नवजवान मंडल का डांडिया शैलानृत्य ,, ईश्वरनादम पथक के विशाल बैंडसमुह के सैकड़ों युवा, हरेमाधव रूहानी बाल संस्कार के बाल गोपाल एवं हरेमाधव यूथ के युवा अपनी अपनी प्रस्तुतियां शोभायात्रा में देंगे हरेमाधव शोभायात्रा हरेमाधव दरबार साहिब ( बाबा माधवशाह चिकित्सालय के सामने) सत्संग परिसर में पहुंचेगी आपजी के श्रीदर्शन एवं भजन कीर्तन से संगतों को निहाल करेंगे
सांय 7 बजे भजन कीर्तन में हरेमाधव भजन रागों का गायन, कीर्तन के साथ हरेमाधव रूहानी बाल संस्कार के बालगोपालों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति एवं हरेमाधव यूथ द्वारा परमार्थी एकांकी,भजन कीर्तन, वाणियों का गायन 10 अक्टूबर प्रातः 10 बजे से हरेमाधव भजन राग, प्रभुमय वाणियों का गायन, सतगुरु सांई ईश्वरशाह साहिब जी द्वारा अमृत वचन वर्षा,हरेमाधव भांगा साखी की विडियो प्रस्तुती , शब्द कीर्तन
तत्पश्चात हरेमाधव ब्रह्म भोज (आम भंडारा) का आयोजन होगा l

इसे भी पढ़ें-  हनुमान जी की शोभा यात्रा स्वागत 38 वर्षों की पारिवारिक परंपरा को जारी रखा
   

By Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि