Breaking
13 Oct 2024, Sun

युद्ध की ओर बढ़ता मध्य पूर्व: ईरान-इज़राइल तनाव में अमेरिका-ब्रिटेन भी कूदे, भारत ने जारी किया बयान

02 10 2024 world war 3 news

Iran Attack on Israel)। ईरान और इजरायल के बीच जंग छिड़ गई है। इसमें अमेरिका में सक्रिय रूप से कूद गया है, जबकि ब्रिटेन ने कहा है कि वह भी इजरायल की रक्षा के लिए तैयार है। इस बीच, भारत ने इजरायल में रह रहे अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है। यहां पढ़िए तीसरे विश्व युद्ध की आहट देने वाले इस घटनाक्रम से जुड़ा हर अपडेट

इजरायल पर ईरान ने की मिसाइलों की बौछार

भारतीय समयानुसार बीती रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बौछार शुरू कर दी। यह सूचना मिलने पर ईरान की सड़कों पर लोग जश्न मनाने लगे, जबकि इजरायल में हड़कंप मच गया। सायरन बजने लगे और लोग घबराकर बंकर्स की ओर भागने लगे।

थोड़ी देर बाद ईरान ने इस हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरुल्ला और उनके साथ मारे गए ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के उप प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरुशन तथा हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की मौत का बदला है और उनका देश किसी भी जवाबी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार है।

इजरायल का पलटवार, सही समय पर देंगे जवाब

इजरायल ने भी तत्काल जवाब दिया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा, साथ ही ईरान को धमकी दी कि सही समय पर इस हमले का बदला लिया जाएगा। इजरायली सेना का दावा है कि ईरान की ओर से लगभग 180 बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं। हालांकि ये सभी नाकाम कर दी गईं।

By Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

One thought on “युद्ध की ओर बढ़ता मध्य पूर्व: ईरान-इज़राइल तनाव में अमेरिका-ब्रिटेन भी कूदे, भारत ने जारी किया बयान”

Comments are closed.