katniमध्यप्रदेश

गांधी जयंती क़े अबसर पर बढ़ते कदम संस्था ने मुक्तिधाम मे चलाया स्वक्षता अभियान

...

गांधी जयंती क़े अबसर पर बढ़ते कदम संस्था ने मुक्तिधाम मे चलाया स्वक्षता अभिया

कटनी -बढ़ते कदमसंस्था के सभी सेवादारों द्वारा पूरे मुक्तिधाम परिसर की साफ सफाई तथा वहां पर पूर्व में लगाए गए पौधों का अनुरक्षण आदि का कार्य अत्यंत उत्साहपूर्वक तथा पूर्ण निष्ठा एवं लगन से किया गया।
बढ़ते कदम संस्था के सभी सदस्यगण अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यवसाई हैं, परंतु इस सेवा कार्य में सभी ने एक सच्चे सेवक की भांति अपनी भूमिका निभाई। बढ़ते कदम संस्था माधव नगर क़े सुरेश कुमार रत्नानी,गुलाब राय हिंदुजा झामन दास प्रीत मानी जयराम गुरनानी,जितेंद्र भाषानी वीरभान आहूजा जीडॉ प्रेमचंद जसूजा रामचंद वाधवानी गोविंद कुकरेजा रमेश भेरवानी गुलाब राय खियानी घनश्याम रत्नानी अजय बासरानी सुशील लालवानी मनोहर पंजवानी पवन राजपाल की उपस्थिति रही

 
इसे भी पढ़ें-  Crime डिप्टी रेंजर के खिलाफ महिला ने छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button