katniमध्यप्रदेश

झिंझरी चौकी माधवनगर पुलिस को मिली आपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता

...

झिंझरी चौकी माधवनगर पुलिस को मिली आपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलत

पुलिस अधीक्षक  अभिजीत कुमार रंजन  कटनी के निर्देशन व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  संतोष डेहरिया व नगरपुलिस अधीक्षक  ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में झिंझरी चौकी की पुलिस टीम ने आपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिंग बालिका को किया दस्तयाब।

कार्यवाही का विवरण – घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 08/12/2024 को प्रार्थी मिरखु भूमिया निवासी ग्राम पिपरोध ने अपनी नाबालिंग बच्ची को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाने की रिपोर्ट की थी जिस पर थाना माधवनगर में अपराध क्रमांक 999/24 धारा 137 (2) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला क़ायम कर विवेचना में लिया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन पर तत्काल नाबालिंग बालिका की दस्तयाबी हेतु पुलिस टीम तैयार की गई। जो दिनांक 22/12/2024 को नाबालिंग बालिका को भोपाल से सकुशल दस्तयाब कर उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया।

उक्त कार्यवाही में – उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत, एच सी राजेश चौधरी, कॉन्स्टेबल अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 
इसे भी पढ़ें-  कन्या महाविद्यालय में साइबर सुरक्षा को लेकर प्रेरणाप्रद व्याख्यान तथा वीडियो प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया

Rohit Sen

15 वर्षों से प्रिंट एवं डिजीटल मीडिया में कार्य का अनुभव वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button