katniLatestमध्यप्रदेश

यातायात पुलिस ने ई रिक्शा पर की बड़ी कार्रवाही, थाना तिराहा में जांचे गए दस्तावेज

यातायात पुलिस ने ई रिक्शा पर की बड़ी कार्रवाही, थाना तिराहा में जांचे गए दस्तावेज

...

यातायात पुलिस ने ई रिक्शा पर की बड़ी कार्रवाही, थाना तिराहा में जांचे गए दस्तावेज। कटनी के कोतवाली थाना अंतर्गत थाना तिहारी में यातायात पुलिस के द्वारा ई-रिक्शा पर ताबड़तोड़ कार्रवाही की गई आपको बता दें कि रविवार शाम 5:00 बजे यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन पर ई रिक्शा वाहनों की जांच की जा रही है, जिसमें वाहन का परमिट,वाहन चालक का लाइसेंस,वहान के दस्तावेजों की जांच की जा रही है,यातायात पुलिस द्वारा लगभग 100 वाहनों की जांच की जा चुकी है आगे भी है कार्रवाही जारी रहेगी।

 
इसे भी पढ़ें-  जिला पत्रकार संघ के होली मिलन समारोह में बिखरे आपसी सद्भाव के रंग, होटल उर्वशी में आयोजन समपन्न

Usha Pamnani

20 वर्षों से डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया की पत्रकारिता में देश-विदेश, फ़िल्म, खेल सहित सामाजिक खबरों की एक्सपर्ट, वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि

Related Articles

Back to top button