Latest
शहर को स्वच्छ बनाने शुरू हुई क़वायद, स्वच्छ सर्वेक्षण गाइडलाइन अनुसार निगरानी कर किया जा रहा सुधार

कटनी। स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर रैंकिंग हासिल करने और शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से निगमायुक्त नीलेश दुबे के मार्गदर्शन में गठित दल द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।उक्त विशेष गठित दल द्वारा प्रातः वार्डों में भ्रमण कर स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गाइडलाईन अनुसार संलग्न चैक लिस्ट में उल्लेखित जी. एफ.सी. 5 स्टार एवं ओ.डी.एफ. प्लस प्लस के मापदंड की कमियों की जानकारी एवं सुधार कराने की कार्यवाही करने के साथ वार्डों में कचरा संग्रहण, वाहनों के माध्यम से पृथक्कीकृत संग्रहण, नाले-नालियों, बैकलेन की सफाई एवं आधारभूत स्वच्छता व सौंदर्यीकरण के अवलोकन का कार्य भी किया जा रहा है ताकि सही मायने में कटनी नगर को स्वच्छ बनाकर उच्च पायदान में लाया जा सके।