प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास चेकर एवं आवास पूर्णता प्रगति की जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत वार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा, प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर 15 जनवरी तक शत प्रतिशत सत्यापन के दिए निर्देश 

कटनी (YASH BHARAT.COM)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत चेकर द्वारा सत्यापन कार्य एवं आवास पूर्णता की प्रगति की जिला पंचायत की सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जनपद पंचायत वार विस्तार से समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पंचायत सीईओ ने समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, पीएम आवास के विकासखंड समन्वयक एवं चेकर सत्यापन हेतु नामांकित अधिकारियों से आवास पूर्णता एवं सत्यापन के संबंध में प्रगति की जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रभारी अधिकारी डॉ मृगेंद्र सिंह सहायक परियोजना अधिकारी ने जनपद पंचायत वार निर्धारित लक्ष्य एवं प्रगति की जानकारी से अवगत कराया। सुश्री कौर ने सत्यापन कार्य का बेहतर कार्य करने वाले चेकरअधिकारियों की सराहना कर शाबाशी दी वहीं पुअर परफॉर्मेंस वाले अधिकारियों को चेतावनी देते हुए 15 जनवरी तक प्रतिदिन का लक्ष्य निर्धारित कर शत प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार नियत समय पर आवास पूर्णता कार्य करें ताकि चिन्हित हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ यथाशीघ्र मिल सके।

Exit mobile version