Latest

Cluster Wise Review: योजनाओं में वांछित प्रगति लाने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के CEO कर रहे क्लस्टर वार समीक्षा

Cluster Wise Review: योजनाओं में वांछित प्रगति लाने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के CEO कर रहे क्लस्टर वार समीक्षा

...

कटनी । योजनाओं में वांछित प्रगति लाने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के CEO कर रहे क्लस्टर वार समीक्षा। केंद्र और राज्य शासन द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और अंतिम पंक्ति के पात्र व्यक्ति को लाभ पहुंचाने हेतु जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर जनपद पंचायतों के सीईओ द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही हैं।

गुरुवार को जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ ने युजवेंद्र कोरी ने खमतरा क्लस्टर में सरपंच,सचिव, रोजगार सहायक, उपयंत्री और ग्राम रोजगार सहायकों की समीक्षा बैठक आयोजित कर योजनावार विस्तार से समीक्षा की तथा प्रगति की जानकारी ली। श्री कोरी ने मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान कार्ड, संबल योजना,जल जीवन मिशन, निर्माण कार्य, सीएम हेल्पलाइन, पंचायत राज, सामाजिक न्याय और जैम पोर्टल आदि के संबंध में ग्राम पंचायत द्वारा अद्यतन प्रगति की जानकारी ली और योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने शुक्रवार को क्लस्टर सिलोंडी में योजनाओं की समीक्षा की तथा प्रगति लाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के बीसी दीपक राहंगडाले, एएओ ब्रजेश पाठक और संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव उपयंत्री और ग्राम रोजगार सहायकों की उपस्थिति रही।

इसे भी पढ़ें-  देश की राजधानी दिल्ली में मतदान कल, सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान, मतगणना 8 फरवरी को 

क्लस्टर ढीमरखेड़ा और दशरमन में भी होगी समीक्षा बैठक

जनपद पंचायत के सीईओ श्री कोरी ने बताया कि 12 फरवरी को ढीमरखेड़ा में और 13 फरवरी को दशरमन में भी क्लस्टर लेवल पर समीक्षा बैठक आयोजित होगी।

बरखेड़ा पहुंचे जनपद कटनी के सीईओ

गुरुवार को जनपद पंचायत कटनी के सीईओ प्रदीप सिंह ने बरखेड़ा पहुंचकर निर्माण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया तथा प्रस्तावित तालाब कार्य स्थल पर निरीक्षण कर तकनीकी मानकों के अनुरूप कार्यशीघ्र प्रारंभ करने हेतु निर्माण एजेंसी को निर्देश दिए। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन के बी सी जग्गी पटेल, सचिव और रोजगार सहायक रहे।

 

 

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Related Articles

Back to top button