AutomobileLatestमध्यप्रदेश
Suzuki Dzire पानी मे बह गई, कार सवार महिला का शव मिला पति व दो बच्चों की तलाश जारी

अनूपपुर। Suzuki Dzire मध्यप्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है। बारिश से दुर्घटनाओं की खबरें भी मिल रही हैं। ऐसी ही एक हादसे की खबर अनूपपुर जिले से मिली है। यहां भारी बारिश के कारण रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर किरर घाट की सजहा पुलिया टूट गई। इस हादसे में एक स्विफ्ट डिजायर Suzuki Dzire कार पानी में बह गई।
कार में सवार अनूपपुर निवासी प्रीति यादव अपने पति चंद्रशेखर यादव और दो बच्चों के साथ अमरकंटक घूमने गए थे। पुलिस ने महिला का शव बरामद कर लिया है। प्रीति यादव जिला अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत थीं। वहीं इनके पति और दो बच्चों की तलाश जारी है। राहत और बचाव दल मौके पर कार्यरत हैं।
Suzuki Dzire पानी मे बह गई, कार सवार महिला का शव मिला पति व दो बच्चों की तलाश जारी
रीवा-अमरकंटक मुख्य मार्ग पर किरर घाट की सजहा पुलिया टूट गई। इस हादसे में एक स्विफ्ट डिजायर Suzuki Dzire कार पानी में बह गई।
Suzuki Dzire
Suzuki Dzire मध्यप्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त है। बारिश से दुर्घटनाओं की खबरें भी मिल रही हैं।