किसान न्याय यात्रा को लेकर कचहरी चौक में कांग्रेस का प्रदर्शन
किसान न्याय यात्रा लेकर कचहरी चौक में कांग्रेस का प्रदर्शन
- किसानों की आमदनी को दोगुना कराने भाजपा सरकार के वादा के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा
- कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर लगाये किसानों से लूट दोगुनी आमदनी पर झूठ का आरोप
कटनी। किसानों की आमदनी को दोगुना करने के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर कांग्रेस अधवयक्ष करण सिंह चौहान के नेतृत्व में आज 20सितम्बर को स्थानीय गणेश चौक से किसान न्याय यात्रा निकालकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों ने टेक्टर टाली के साथ रैली निकाली।
कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा आज 20 सितंबर दिन शुक्रवार को गणेश चौक से प्रारंभ होकर स्टेशन रोड में मेंन रोड होते हुए आजाद चौक मिशन चौक से कचहरी चौराहा पहुंची। जहाँ महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस जनों का आरोप है कि आज समूचे प्रदेश के किसान कह रहे हैं कि किसानों की आमदनी कम हो रही है।भाजपा सरकार किसानों से लूटकर रही।किसानों की दोगुनी आमदनी का झूठा वायदा किया गया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने आरोप लगाया कि देश की केंद्र सरकार एवं प्रदेश ने चुनाव में किसानों को समर्थन मूल्य देने का वादा किया था लेकिन अब मुकर गई है।
फरवरी 2016 में देश के प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश की बरेली की रैली में कहा था कि किसान भाईयों वर्ष 2022 तक मैं आपकी आमदनी दोगुना कर दूंगा। मगर मोदी सरकार के ही नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि देश के किसानों की औसत आमदनी 27 रूपये प्रतिदिन रह गई है और औसत कर्ज प्रति किसान 74 हजार रूपये हो गया है। यह इसलिए हुआ कि बीते दस वर्षों में खेती की लागत 25 हजार रूपये हेक्टेयर बढ़ा दी गई। टेक्टर व खेती के उपकरणों पर 12 प्रतिशत जीएसटी, खाद पर 5 प्रतिशत, कीटनाशक दवाईयों पर 18 प्रतिशत, डीजल की कीमत 35 रूपये प्रति लीटर बढ गयी।
इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश जैन कक्का युका अध्यक्ष अंशु मिश्रा जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रेम बत्रा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम जफर जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट जीतू संदीप जयसवाल सद्भावना प्रकोष्ठ अध्यक्ष जार्ज डेविड सचिव रॉबिन पीटर पूर्व जनपद अध्यक्ष विजय पटेल सहित कांग्रेस जनों की उपस्थिति रही।
You must be logged in to post a comment.