गांव में अवैध शराब का विक्रय बंद हो , अवैध शराब विक्रय बंद कराने घुड़हर के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन
कटनी। कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम घुड़हर निवासी ग्रामीण और महिलाएं आज गांव में अवैध रूप से बेची जा रही शराब को बंद कराने की मांग लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपते हुए गुहार लगाई की अवैध शराब विक्रय के कारण गांव में आए दिन लड़ाई झगड़े होते हैं। महिलाएं अभद्रता का शिकार हो रही है। सड़कों पर शराबी बोतले फोड़ कर लोगों का आना-जाना दुश्वार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द ही शराब विक्रय पर पाबंदी नहीं लगाई गई तो फिर आंदोलन आंदोलन किया जाएगा।
ग्राम पंचायत घुडहर तहसील रीठी जिला कटनी के ग्रामीणों ने कहा की घुडहर में बिक रही अवैध शराब को बंद करवाने की दया करे हमे आये दिन लडाई झगडा दारू पीकर गाली गलौज का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओ का निकलना मुशकिल है। जहाँ शराब बिक रही है, वही मंदिर भी बना हुआ है, वहाँ पूजा करने जाना पड़ता है। रास्ते में शराब पीकर लोग खडे रहतें है। वही लोग बैठ के शराब पीते हैं। और गंदी गंदी गालीयों देते है। इसकी शिकायत पूर्व में सरपचं, सचिव से की गई थी। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। शराब विक्रय से गाँव की सभी औरते परेशान है। विरोध करने पर शराब विक्रय करने वाले लोग लडाई करने को तैयार हो जाते है। हमारा रास्ता रोकते है। शराब पीकर काँच की बोतल रास्ते में फोडते है। ज्ञापन सौंपने पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बिक रही शराब को गाँव से दूर कही एकान्त जगह मैं बेचा जाए। ताकि गाँव में शांति का महोल बना रहे। उन्होंने कहा कि अगर शराब बिकना बंद नहीं हुई तो सभी ग्रामवासी सामूहिक हडताल करेंगें एवं जहाँ शराब बिक रही उसी दुकान के सामने आत्मा हत्या करेंगें।
अतः श्रीमान जी से नम्र निवेदन है कि गाँव में बिक रही अवैध शराब को बंद करवाने की दया करे। एवं कही गाँव से दूर बेचा जावे।