घर में घुसकर गाली-गलौज करते हुए अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों पर मामला दर्ज

कटनी(YASH BHARAT.COM)। शहर के रंगनाथ नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झर्राटिकुरिया क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट और अवैध वसूली (शराब के लिए पैसे मांगना) का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना 18 जनवरी 2026 की रात लगभग 11:00 बजे की है। फरियादी कमलेश चौधरी (48 वर्ष), निवासी झर्राटिकुरिया फारेस्टर वार्ड, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी अतुल भारती, शनि भारती और लालू भारती ने एक राय होकर उनके घर में प्रवेश किया। आरोपियों ने घर के अंदर घुसकर फरियादी और उनके परिवार को मां-बहन की अश्लील गालियां दीं। बताया जा रहा है कि आरोपी जबरन शराब पीने के लिए पैसों की मांग कर रहे थे। पैसे देने से मना करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और उत्पाद मचाया।पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 296बी, 119(1), 333, 351(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version