FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

महिला समेत चार GST अधिकारी गिरफ्तार, व्यवसायी से 1.5 करोड़ रुपए की वसूली का है आरोप

महिला समेत चार GST अधिकारी गिरफ्तार, व्यवसायी से 1.5 करोड़ रुपए की वसूली का है आरोप

महिला समेत चार GST अधिकारी गिरफ्तार, व्यवसायी से 1.5 करोड़ रुपए की वसूली का आरोप है।  एक व्यापारी से अवैध रूप से 1.5 करोड़ रुपए की जबरन वसूली करने के आरोप में एक महिला समेत चार जीएसटी के अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. बैयप्पनहल्ली पुलिस ने यह कार्रवाई की।

इस बारे पुलिस ने बताया कि जीवन भीमनगर के जीएम पाल्या में रहने वाले व्यवसायी केशव टाक की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई. मामले में बेंगलुरू जीएसटी विभाग में खुफिया अधिकारी के तौर पर काम करने वाले अभिषेक, मनोज, नागेश बाबू और सोनाली को गिरफ्तार किया गया है. सिटी पुलिस कमिश्नर बी दयानंद ने बताया कि मामले को आगे की जांच के लिए सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) को सौंप दी गई है.
पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक 31 अगस्त को आरोपी जीवन भीमनगर में मेक्सो सॉल्यूशंस प्राइवेट कंपनी चलाने वाले केशव टाक के घर पहुंचे और खुद को प्रवर्तन निदेशालय (ED) और जीएसटी अधिकारी बताया. इतना ही नहीं केशव के घर में मौजूद पवन, मुकेश और राकेश को जबरन घसीटकर दो कारों में डाल लिया गया और उन पर मोबाइल फोन और अन्य सामान जब्त कर अवैध रूप से कंपनी चलाने का आरोप लगाया गया. बाद में अधिकारियों ने उन्हें कार्यालय पर लाकर मारपीट की और उन्हें एक अलग कमरे में बंद कर दिया।

वहीं खुद को वरिष्ठ जीएसटी अधिकारी बताने वाला मनोज व्यवसायी केशव को इंदिरानगर ले गया और केशव के साथ मारपीट की. साथ ही केशव के दोस्त रोशन जैन को व्हाट्सएप पर कॉल कर 3 करोड़ रुपये लाने की मांग की, लेकिन रोशन 3 करोड़ नहीं ला सका. इसके बाद 1 सितंबर की सुबह 2.30 बजे तक रोशन द्वारा 1.50 करोड़ रुपये का इंतजाम कर लिया गया था. उसके बाद आरोपी अधिकारी डेढ़ करोड़ लेकर फरार हो गए।

इसे भी पढ़ें-  नकाब जनी का शातिर अपराधी को GRP ने किया गिरफ्तार लाखों का माल बरामद

इसी क्रम में जब व्यवसायी ने 1.50 करोड़ रुपये बरामद होने की सच्चाई जानने के लिए जांच की तो पता चला कि जीएसटी अधिकारियों ने पैसे ऐंठ लिए हैं. बाद में उन्होंने बैयप्पनहल्ली थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस पर बैयप्पनहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शहर पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने बताया कि मामला सीसीबी को सौंप दिया गया है।

Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक खोजी पत्रकारिता

Related Articles

Back to top button