UP Police Bharti Exam Dates Announced : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का एलान, पेपर लीक के बाद परीक्षा रद हुई थी। ।उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा (UP Police Recruitment Exam) की नई तारीखों का एलान कर दिया है। अब यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पेपर लीक होने के बाद सरकार ने परीक्षा रद कर दी थी। इस बार धांधली रोकने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए ।
पुलिस की ओर से विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। इसके अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23,24,25 अगस्त एवं 30,31 अगस्त 2024 को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है।