Union Budget 2026 बजट की असली तस्वीर: एक रुपये में कहां से आता है पैसा और कहां होता है खर्च, समझिए पूरा गणित

नई दिल्ली। Union Budget 2026 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2024–25 का आम बजट पेश किया। मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी रहीं। आयकर में राहत और विकास योजनाओं को लेकर हुए बड़े ऐलानों से मध्यम वर्ग को राहत मिलने की बात कही गई, लेकिन आम नागरिकों के लिए सबसे बड़ा सवाल यही रहता है—सरकार के पास बजट का पैसा आखिर आता कहां से है और खर्च किन मदों में होता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि बजट को सही अर्थों में समझने के लिए “एक रुपये के हिसाब” को समझना जरूरी है। इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि सरकार की कमाई के प्रमुख स्रोत क्या हैं और जनता से जुटाई गई राशि किन क्षेत्रों में लगाई जाती है।

एक रुपये में पैसा कहां से आया?

इससे साफ है कि सरकार की कुल आय का लगभग एक चौथाई हिस्सा कर्ज पर निर्भर है, जबकि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष कर सबसे बड़े राजस्व स्रोत बने हुए हैं।
एक रुपये में पैसा कहां गया?

यानि सरकार की आय का बड़ा हिस्सा पहले से लिए गए कर्ज का ब्याज चुकाने और राज्यों को उनका हिस्सा देने में चला जाता है। विकास योजनाओं, रक्षा और सब्सिडी पर खर्च इसके बाद आता है।

आम आदमी के लिए क्या मायने?

विशेषज्ञों का कहना है कि करों से होने वाली आय जितनी बढ़ेगी, सरकार की कर्ज पर निर्भरता उतनी ही घटेगी। इससे विकास योजनाओं के लिए ज्यादा धन उपलब्ध हो सकेगा। यही वजह है कि सरकार टैक्स बेस बढ़ाने और डिजिटल अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित करने पर जोर दे रही है।
बजट सिर्फ घोषणाओं का दस्तावेज नहीं, बल्कि देश की आर्थिक दिशा तय करने वाला रोडमैप है। “एक रुपये का हिसाब” समझने से यह साफ हो जाता है कि जनता से जुटाया गया धन किन प्राथमिकताओं पर खर्च हो रहा है और आने वाले वर्षों में अर्थव्यवस्था की राह कैसी होगी।

Exit mobile version