Latest

गणतंत्र दिवस व महात्मा गांधी निर्वाण दिवस पर मांस-मछली की बिक्री पर रहेगा प्रतिबंध, निगमायुक्त ने जारी किए निर्देश 

...

कटनी। शासन के निर्देशानुसार दिनांक 26 जनवरी दिन रविवार राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं दिनांक 30 जनवरी गुरुवार को गांधी निर्वाण दिवस के अवसर पर समस्त मांसाहारी पदार्थ मुर्गी,मछली आदि के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध रहेगा। निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशों के परिपालन में प्र.स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उक्त दिवस मांसाहार प्रतिबंध किए जाने हेतु आदेश जारी किया है।अतः नागरिकों एवं समस्त दुकानदारों को सूचित किया जाता है की दिनांक 26 एवं 30 जनवरी 2025 को मांसाहारी पदार्थ का क्रय विक्रय बंद रहेगा,साथ ही उक्त आदेश का उल्लंघन करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

 

इसे भी पढ़ें-  प्रयागराज महाकुंभ के चलते हाइवे पर बढ़ा वाहनों का दबाव, मैहर व कटनी पर बैरिकेट लगाकर रोके गए वाहन, स्थिति सामान्य होने पर पुनः शुरू होगा वाहनों का आवागमन

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक
Back to top button