आगामी राष्ट्रीय पर्व, भारत पर्व एवं आनंद उत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर निगमायुक्त ने आहूत की बैठक, आदेश जारी कर अधिकारियों को दिए निर्देश

कटनी। नगर निगम आयुक्त नीलेश दुबे ने आगामी राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस एवं भारत पर्व, आनंद उत्सव की व्यवस्थाओं हेतु आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे है। इसके संबंध में आयुक्त ने बुधवार को समस्त विभाग प्रमुख की आवश्यक बैठक आहूत की। बैठक में सर्वप्रथम पुलिस लाइन झिंझरी में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम हेतु जारी आदेशानुसार समय सीमा के पूर्व ही ध्वज स्तंभों की साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत,रंगाई, पुताई,कार्यक्रम में अस्थाई बड़ा मंच ,टेंट, माईक, लाईट, साउण्ड सिस्टम, कुर्सी, सोफा आदि, ग्राउण्ड में समतलीकरण कराते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु गुणवत्तानुरूप पर्याप्त संख्या में ध्वनि विस्तारक यंत्रों,पुलिस लाईन ग्राउण्ड कटनी में बेरिकेडिंग,मुख्य अतिथि स्वागत की व्यवस्था,विशिष्ट अतिथियों, न्यायिक / अन्य अधिकारियों एवं उनके परिवार/दर्शकों की बैठक व्यवस्था पृथक-पृथक कराने हेतु पण्डाल एवं कुर्सियों की व्यवस्था जिम्मेदारी पूर्वक समय पर कराये जाने के निर्देश दिए। आयुक्त ने नगर निगम कार्यालय में ध्वजारोहण हेतु ध्वज स्तंभ की साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत,रंगाई,पुताई,कार्यालय नगर निगम में होने वाले कार्यक्रम हेतु अस्थाई मंच, समारोह स्थल में माईक की व्यवस्था,स्थल पर स्वागत, स्वल्पाहर की संपूर्ण व्यवस्था कराते हुए कटनी नगर में परम्परागत तरीके से जिन स्थानों पर ध्वज फहराने का कार्यकम होता आया है। उन स्थानों, भवन मार्गों चौराहे इत्यादि की भी साफ-सफाई,चूने की लाईनिंग, आदि की व्यवस्था करते हुए राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर तिरंगे रंग से रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था कराते हुए समस्त सम्माननीय गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करने हेतु निर्देशित किया है।
भारत पर्व व आनंद उत्सव की व्यवस्थाओं हेतु भी दिये आवश्यक निर्देश
बैठक के अगले क्रम में निगमायुक्त ने दिनांक 26 जनवरी सायं 6 बजे से आयोजित भारत पर्व के जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु संपूर्ण व्यवस्थाओं हेतु पवन कुमार अहिरवार उपायुक्त को प्रभारी अधिकारी बनाते हुए निर्धारित समय के पूर्व कार्यक्रम स्थल बस स्टैंड ऑडिटोरियम में टेंट,माइक,साउंड,पर्याप्त प्रकाश,विद्युत जेनरेटर,पेयजल,बैकड्रॉप फ़्लेक्स बैनर लगाने,पहुँच मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण हटाते हुए कार्यक्रम में आने वाले समस्त जनप्रतिनिधियों,अधिकारी,हितग्राहियों को सम्मान पूर्वक बैठक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है । श्री दुबे ने शासन के निर्देशानुसार दिनांक 14 से 28 जनवरी के मध्य आनंद उत्सव मनाये जाने हेतु आनंद उत्सव में छात्र-छात्राओं सभी वर्ग के महिला पुरुष की भागीदारी लेते हुए खेल-कूद,खो खो,रस्साकसी,चेयर रेस,गीत-संगीत कराये जाने के निर्देश दिए हैं।