Latest

स्कूल के अंतिम दिन सेंटपाल के छात्रों ने खेली होली, अब घर पर करेंगे बोर्ड परीक्षा की तैयारी

...

कटनी। होली पर्व को अभी बहुत दिन हैं लेकिन सेंटपाल स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 12वीं के छात्रों ने आज होली खेली और स्कूल के बाहर सड़क पर जमकर एक-दूसरे के ऊपर रंगगुलाल उड़ाया। इस दौरान सड़क से गुजर रहे अन्य राहगीरों के साथ यशभारत डॉट काम के पत्रकार रोहित सेन भी आश्चर्यचकित हो गए कि अभी तो होली को बहुत दिन हैं लेकिन ये छात्र रंगगुलाल क्यों उड़ा रहे हैं। उत्सुकतावश पत्रकार रोहित सेन ने होली खेल रहे छात्रों से रंगगुलाल उड़ाने का कारण पूछा। कक्षा 12वीं के छात्रों ने बताया कि आज उनका स्कूल में अंतिम दिन था। इसके बाद उनका स्कूल आना बंद हो जाएगा तथा वो घर पर ही बोर्ड परीक्षा की तैयारी करेंगे। होली के पर्व पर भी एक-दूसरे से मिल नहीं पाएंगे इसलिए वो आज ही रंगगुलाल खेल कर होली पर्व का आनंद ले रहे हैं। सड़क पर एक-दूसरे के साथ होली खेलने के बाद सभी छात्र अपने घर चले गए।

 

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक
Back to top button