अजब गजबFEATUREDराष्ट्रीय

मंडप से भाग गई दुल्‍हन, दूल्हा मैरि‍ज गार्डन में करता रहा इंतजार

मंडप से भाग गई दुल्‍हन, दूल्हा मैरि‍ज गार्डन में करता रहा इंतजार

Morena: मंडप से भाग गई दुल्‍हन, दूल्हा मैरि‍ज गार्डन में इंतजार करता रहा। मैरिज गार्डन में सारे इंतजाम के बीच हो रही शादी में बरातियों की अच्छी-खासी भीड़ थी। स्टेज प्रोग्राम में सबने दूल्हा-दुल्हन को उपहार दिए। इसके बाद सारे बराती खाना खाने लगे और वर पक्ष जोड़े के फेरे की तैयारी में जुट गया। दूल्हा फेरों के लिए मंडप पर बैठकर दुल्हन का इंतजार करने लगा, लेकिन काफी देर हो गई, दुल्हन नहीं आई और न ही उसका कोई स्वजन दिखा तो दूल्हा पक्ष के लोगों ने पूरा मैरिज गार्डन खंगाल डाला, न कहीं दुल्हन दिखी, न ही उसका कोई स्वजन। उनमें से किसी का मोबाइल भी नहीं लगा। जाहिर है कि मैरिज गार्डन से दुल्हन अपने परिवार के साथ फरार हो चुकी थी। अपने साथ दूल्हा पक्ष की ओर से दिए गए गहने-जेवर और उपहार में मिले रुपये भी ले गई।

ठगी का यह मामला मध्य प्रदेश के मुरैना शहर कोतवाली क्षेत्र में सामने आया। पीड़ित दूल्हा पक्ष की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मुरैना के केशव कालोनी निवासी युवक की सगाई एक साल पहले राजस्थान के बाड़ी निवासी युवती से हुई थी। एक साल तक शादी को टालते आ रहे लड़की पक्ष के लोगों ने दिसंबर महीने में शादी करने से यह कहकर हाथ खड़े कर दिए कि अभी पैसे नहीं हैं। इस पर दूल्हे के पिता ने लड़की पक्ष को तीन लाख रुपये उधार बतौर दिए और शादी की तिथि 17 जनवरी तय की गई।

फेरे से पहले फरार

बुधवार को मुरैना कृषि मंडी के सामने स्थित मैरिज गार्डन में शादी के सारे इंतजाम किए गए। इसमें दुल्हन पक्ष से केवल आठ लोग आए थे। इनमें दुल्हन के साथ उसकी दादी, भाई और कुछ रिश्तेदार थे। मैरिज गार्डन में स्टेज प्रोग्राम हुआ। इसके बाद मंडप पर फेरे होने थे। स्टेज प्रोग्राम के बाद दुल्हन कपड़े बदलने की बात कहकर मैरिज गार्डन के कमरे में चली गई। दूल्हा व उसके परिवार वाले फेरों की तैयारी करता रहा, लेकिन मुहूर्त निकलने के समय तक दुल्हन नहीं आई तो उसे लेने कुछ महिलाएं कमरे में भेजी गईं। वहां देखा तो दुल्हन व उसके स्वजन गायब थे।

लड़का पक्ष ने जताई लड़की बदलने की शंका

दुल्हन पक्ष के लोग सीधे मैरिज गार्डन में ही पहुंचे थे। वे जिस लड़की को दुल्हन के रूप में लाए थे, दूल्हे के पिता ने संदेह जताया कि दुल्हन वह नहीं है, जो सगाई के समय दिखाई। लड़का पक्ष ने लड़की बदलने की शंका जताई, लेकिन दुल्हन पक्ष ने यह कहकर भ्रमित कर दिया कि ऐसा ब्यूटी पार्लर द्वारा किए गए श्रृंगार के कारण लग रहा होगा। अब राजस्थान पुलिस शादी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी व शादी का झांसा देकर भाग जाने की शिकायत की जांच कर रही है।

Back to top button