#MP Vidhansabha ElectionsLatestPoliticsराष्ट्रीय

Election Breaking गुजरात के सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का नामांकन फॉर्म रद्द

Election Breaking गुजरात के सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का नामांकन फॉर्म रद्द

Election Breaking गुजरात के सूरत में कांग्रेस कैंडिडेट नीलेश कुंभाणी का नामांकन फॉर्म रद्द कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उनके पर्चे में गवाहों के हस्ताक्षर में गड़बड़ी थी।

सूरत लोकसभा सीट से कांग्रेस के नीलेश कुम्भणी की उम्मीदवारी 3 प्रस्तावकों के यह दावा करने के बाद खतरे में पड़ गई है कि उन्होंने उम्मीदवार के नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। प्रस्तावकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) को दिए हलफनामे में यह दावा किया है। DEO सौरभ पारधी ने शनिवार को कुम्भणी से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा और उनके नामांकन पत्र पर कोई फैसला लेने से पहले उन्हें रविवार सुबह 11 बजे तक का समय दिया है।

‘यह भारतीय जनता पार्टी की हरकत है’

संयोग से, सूरत से ही कांग्रेस के डमी कैंडिडेट सुरेश पडसाला के एकमात्र प्रस्तावक ने भी नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने की बात से इनकार कर दिया है, जिसके बाद गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल ने आरोप लगाया कि यह विपक्षी दल को चुनाव मैदान से बाहर करने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी की एक हरकत है। शनिवार शाम को DEO के समक्ष पक्ष रखने के दौरान कुम्भणी और पडसाला ने अंतिम आदेश पारित किए जाने से पहले रविवार तक का समय मांगा।

Back to top button