FEATUREDLatest

School Closed देश के कई राज्यों में गर्मी ने कहर बरपाया, इस राज्य में घोषित हुई स्कूलों की छुट्टी

School Closed देश के कई राज्यों में गर्मी ने कहर बरपाया, इस राज्य में घोषित हुई स्कूलों की छुट्टी

School Closed देश के कई राज्यों में गर्मी ने कहर बरपाया है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही इसी बीच छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अप्रैल माह में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी और लू के कारण छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ रहा है। वैसे छत्तीसगढ़ जैसे ही मध्यप्रदेश में भी गर्मी पड़ रही मगर सरकार ने अभी तक छुट्टियों की घोषणा नहीं की है।

यह आदेश प्रदेश के सभी सरकारी, प्राइवेट, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त स्कूलों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू होगा। बतादें कि राज्य सरकार के 11 अक्टूबर 2023 के आदेश के मुताबिक एक मई से 15 जून 2024 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश निर्धारित था। अभी 30 अप्रेल तक स्कूल संचालित होने थे मगर गर्मी के कारण छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन ने भी में रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखकर मांग की थी कि जिले में पारा 42 डिग्री पार कर रहा है, ऐसे में जल्द से जल्द स्कूलों में छुट्टियां की जाएं। अब यह आदेश प्रदेश के सभी स्कूलों में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

Back to top button