FEATUREDLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

RSKMP 5th 8th Result 2024: पांचवी कक्षा में 90.97 बच्चे उत्तीर्ण, आठवीं में नरसिंहपुर अव्वल; 8वीं के 87.71 विद्यार्थी सफल

RSKMP 5th 8th Result 2024: पांचवी कक्षा में 90.97 बच्चे उत्तीर्ण, 8वीं के 87.71 विद्यार्थी सफल, राज्य शिक्षा केंद्र ने जारी किए परिणाम, ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

। मध्य प्रदेश बोर्ड के कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा परिणाम का इंतजार खत्म हुआ। राज्‍य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार को इन परीक्षाओं के परिणाम जारी किए। इस परीक्षा में पांचवीं कक्षा के 12 लाख से अधिक और आठवीं कक्षा के 11 लाख से अधिक बच्‍चे सहित करीब 24 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे। हालांकि, विद्यार्थी दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद विद्यार्थी राज्य शिक्षा केंद्र की वेबसाइट पर लागइन कर अपना रिजल्ट देख सकेंगे और अंकों का विवरण डाउनलोड कर सकेंगे।

आठवीं में भी नरसिंहपुर अव्वल

08वीं कक्षा के नतीजों में भी नरसिंहपुर प्रदेश में अव्वल रहा, जहां के 98.35% छात्र परीक्षा में सफल रहे। आलीराजपुर के 96.62% छात्रों ने सफलता पाई और यह जिला दूसरे नंबर पर रहा। इसके उपरांत झाबुआ- 96.42%, सीहोर- 96.10%, अनूपपुर- 95.95%, बड़वानी- 95.11%, डिंडोरी- 94.79%, मंडला- 94.74%, छिंदवाड़ा- 94.69% और बुरहानपुर- 93.22% जैसे जिले रहे।

जिलेवार 05वीं कक्षा का ऐसा रहा परिणाम

जिलेवार परीक्षा परिणामों के हिसाब से 05वीं में नरसिंहपुर जिले का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। पांचवी कक्षा में नरसिंहपुर जिले के 98.72% बच्चे उत्तीर्ण हुए। वहीं डिंडोरी जिला 98.58% के साथ दूसरे नंबर पर रहा। तीसरे पायदान पर मंडला रहा, जहां के 98.31 बच्चे पास हुए। इसके बाद अनूपपुर – 97.97%, आलीराजपुर- 97.72%, छिंदवाड़ा – 97.71%, सीहोर-97.56%, झाबुआ- 97.45%, शहडोल – 96.35% और बुरहानपुर- 95.67% जैसे जिले भी टॉप टेन में शामिल रहे।

80 फीसदी से ज्यादा दिव्यांग बच्चे सफल

इस साल 05वीं व 08वीं में दिव्यांग बच्चों की सफलता दर 80 फीसदी से अधिक रही। पांचवीं की परीक्षा में इस बार 7331 दिव्यांग बच्चे सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 6368 सफल रहे। यानी 86.86 प्रतिशत दिव्यांग बच्चे उत्तीर्ण हुए। इसी तरह आठवीं की परीक्षा में सम्मिलित 7380 में से 5968 दिव्यांग बच्चे सफल रहे। इस तरह उत्तीर्ण बच्चों का प्रतिशत 80.87 रहा।

ग्रामीण क्षेत्र शहरों से आगे

इस साल 5वीं-8वीं में ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का प्रदर्शन शहरी क्षेत्रों बच्चों से बेहतर रहा। पांचवी में ग्रामीण क्षेत्र के 92.60 फीसदी बच्चे उत्तीर्ण हुए, वहीं शहरी क्षेत्र के 86.19 प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई। वहीं आठवीं कक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के 88.35 फीसदी बच्चे कामयाब रहे। इसके बनिस्बत शहरी क्षेत्र में 86.04 प्रतिश विद्याथियों ने कामयाबी पाई।

मदरसों का ऐसा रहा प्रदर्शन

पांचवीं की परीक्षा में मदरसों के 3500 बच्चे सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 2564 विद्यार्थी उत्तीर्ण होने में सफल रहे। इस तरह 05वीं में मदरसों के 73.26 प्रतिशत बच्चे सफल रहे। कक्षा आठवीं में मदरसों के 2334 बच्चों में से 1573 बच्चे सफल रहे। यानी कुल 67.40 प्रतिशत बच्चे पास हुए।

पांचवीं में शासकीय स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर

5वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम के लिहाज से शासकीय स्कूलों का प्रदर्शन निजी स्कूलों से बेहतर रह। 5वीं में शासकीय स्कूलों का रिज़ल्ट रहा 91.53 प्रतिशत रहा, वहीं अशासकीय स्कूलों 90.18 के बच्चे उत्तीर्ण रहे। वहीं आठवीं कक्षा में निजी स्कूल आगे रहे। कक्षा आठवीं में शासकीय स्कूलों का रिज़ल्ट रहा 86.22, वहीं अशासकीय स्कूलों के 90.60 बच्चे उत्तीर्ण हुए।

लड़कियों ने फिर मारी बाजी

पांचवीं और आठवीं कक्षा में एक बार फिर लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी। पांचवी में जहां 92.41 प्रतिशत बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं वहीं बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.62 रहा । वही आठवीं में 89.56 प्रतिशत बालिकाएं सफल रहीं और 85.94 प्रतिशत बालक पास हुए हैं।

पांचवीं में 90 फीसदी से ज्यादा बच्चे सफल

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी परीक्षा परिणाम के मुताबिक इस पर पांचवी कक्षा में 90.97 बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं, वहीं 8वीं कक्षा के 87.71 विद्यार्थियों ने सफलता पाई है।

परीक्षा परिणाम जारी

सुबह करीब 11:50 बजे राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 05वीं व 08वीं परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया गया। इन परीक्षाओं में लगभग 24 लाख छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था।

रिजल्ट देखने के लिए यह करें

विद्यार्थी को अपना रिजल्ट देखने के लिए लागइन क्रेडेंशियल के रूप में अपना समग्र आइडी/रोल नंबर और विंडो में दर्शाया गया कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

 

आनलाइन ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
5वीं-8वीं के परीक्षार्थी निम्न प्रक्रिया के जरिए अपना रिजल्ट आनलाइन देख सकते हैं।

  • सबसे पहले राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक परिणाम वेबसाइट – rskmp.in पर जाएं।
  • इसमें ‘आरकेएसएमपी 5वीं/8वीं कक्षा परीक्षा परिणाम 2024’ वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करें। ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें।  यह प्रक्रिया पूरी करने के बाद स्क्रीन पर मध्य प्रदेश बोर्ड 5वीं या 8वीं का परीक्षा परिणाम प्रदर्शित होगा। मार्कशीट डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

रिजल्ट जारी होने के एक घंटा बाद देख सकेंगे परिणाम

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा राजधानी भोपाल में 11.30 बजे आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में 5वीं के साथ-साथ 8वीं के भी परीक्षा परिणाम जारी कर लिए जाएंगे। हालांकि विद्यार्थियों को अपना परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए एक घंटा और इंतजार करना होगा। 5वीं-8वीं के परीक्षार्थी दोपहर 12.30 बजे से राज्य शिक्षा केंद्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख पाएंगे।

RSK-MP 8th, 5th Result 2024: परीक्षा परिणाम में होगा यह ब्यौरा
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी कक्षा 5 और 8 की मार्कशीट में छात्र/छात्रा का नाम और रोल नंबर, जन्मतिथि, अंकों का ब्यौरा, उत्तीर्ण/पूरक/अनुत्तीर्ण स्थिति आदि समेत अन्य विवरण होंगे।

पिछले साल यानी वर्ष 2023 में राज्य शिक्षा केंद्र ने कक्षा 5वीं और 8वीं के परिणाम 15 मई को जारी किए थे। जिसमें कक्षा पांचवीं में 82.27 फीसदी विद्यार्थी सफल, वहीं 17.73 फीसदी छात्र असफल रहे थे। आठवीं के परिणाम में कुल 76.9 फीसदी छात्र सफल तो करीब 23.1 फीसदी छात्र असफल रहे थे।

राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा आठवीं कक्षा की परीक्षाएं 06 से 14 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जिनमें 11 लाख से अधिक बच्‍चे शामिल हुए थे।

इस बार पांचवी की परीक्षाएं 06 से 13 मार्च तक आयोजित की गई थीं, जिसमें 12 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे।

RSKMP Board 8th, 5th Result 2024
यहां चेक करें रिजल्‍ट
राज्‍य शिक्षा केंद्र 11.30 बजे परीक्षा परिणाम जारी करेगा। बच्‍चे https://www.rskmp.in/BoardExam/Result24/StudentResult.aspx पर 12.30 बजे से परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।

RSKMP MP Board 5th 8th Result 2024 LIVE:
एमपी पांचवीं और आठवीं का रिजल्ट 11.30 बजे जारी होगा।

Back to top button