Latestराष्ट्रीय

Unreserved Train बांद्रा टर्मिनस एवं गोरखपुर के बीच अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन

Unreserved Train। रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्टेशन के बीच स्पेशल किराये पर अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। यह अनारक्षित स्‍पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के स्टेशनों से भी गुजरेगी।

ट्रेन संख्या 05054/05053 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर- बांद्रा टर्मिनस अनारक्षित स्पेशल ट्रेन (22 फेरे)

ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 21:15 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल, 2024 से 29 जून, 2024 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 05053 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से 09:30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18:00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, शामगढ़, भवानी मंडी, कोटा, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बादशाह नगर, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशन पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 05054 का बयाना स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव होगा।

इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।

ट्रेन के ठहराव, कोच संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Back to top button