FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

नव मतदाता सम्मेलन में बोले वीडी शर्मा: विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने बीजेपी को आशीर्वाद देने ठान चुके युवा फर्स्ट टाइम वोटर

प्रधानमंत्री मोदी जी ने नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने का संकल्प ले चुके युवा एवं फर्स्ट टाइम वोटर

कटनी। कटनी के नगर निगम आडिटोरियम में आज सायं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा सांसद एवं सांसद प्रत्याशी श्री विष्णुदत्त शर्मा ने नव मतदाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में फर्स्ट टाइम वोटर नव मतदाताओं ने ठान लिया है कि वह प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प में अपनी सहभागिता अपना आशीर्वाद बीजेपी को देकर पूरा करेंगे।

IMG 20240422 WA0020

कई युवक कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल

श्री शर्मा ने का की विलम्ब के बावजूद नव युवा आज इस आडिटोरियम में मौजूद हैं यह दर्शाता है कि भाजपा की सरकार तथा तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व के लिए वह कितने गम्भीर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में बीते 10 वर्षों में बीजेपी की सरकार ने जैसे आधुनिक परिवेश में देश का नव उदय किया उससे सबसे ज्यादा प्रभावित यूवा वर्ग ही हुआ है।

इस अवसर पर सोशल मीडिया इंफ्लून्सर का भी श्री शर्मा ने सम्मान किया। इस मौके पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव अभिषेक रमैया गौतम, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अर्जित खरे सहित अनेक युवा कांग्रेस नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

सिंधी समाज की बैठक एवं नव मतदाता सम्मेलन में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा सांसद वीडी शर्मा ने किया संवाद

IMG 20240422 WA0022

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी जिले में सिंधी समाज की बैठक को संबोधित किया। उन्होनें कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी को ऐतिहासिक बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए आप सभी अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कटनी में सिंधी समाज सहित विभिन्न समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश अध्यक्ष ने समाज की बैठकों को संबोधित करने के पश्चात जनसंपर्क भी किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव सामान्य न होकर 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का चुनाव है।

IMG 20240422 WA0021

मतदाताओं को यह मालूम होना चाहिए की 2014 से पहले कांग्रेस के कार्यकाल में हर तरफ आतंकी घटनाएं, लूट, भ्रष्टाचार, भय, असुरक्षा का माहौल था। लेकिन 2014 में श्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से देश की सीमाएं पूरी तरह से सुरक्षित हैं और आतंकवाद का लगभग सफाया हो चुका है।

कटनी के समग्र विकास की कार्ययोजना तैयार है

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि कटनी एक समय में प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र रहा है। कटनी रेलवे का भी बहुत बड़ा जंक्शन है। कटनी में आने वाले डेढ़ वर्ष में मेडिकल कॉलेज शुरू हो जाएगा। पॉलिटेक्निक में माइनिंग का पाठ्यक्रम शुरू हो चुका है। लॉजिस्टिक हब का कार्य तेजी से चल रहा है। लॉजिस्टिक हब शुरू होते ही कटनी के विकास को चार चांद लग जाएंगे। इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर है, लेकिन बीते वर्ष जी-20 की बैठक से पहले खजुराहो में एक अभियान चलाकर स्वच्छता का कार्य किया गया। जी-20 की बैठक में शामिल होने वाले विदेशी मेहमानों ने भी माना कि खजुराहो इंदौर से कम स्वच्छ नहीं है।

भाजपा 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रही है। भारत विश्व गुरू तभी बन सकता है, जब देश में ऐतिहासिक बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बने और श्री नरेन्द्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनें। श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाया और अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण कराकर वहां भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा कराई। श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कई ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं, लेकिन अभी कई ऐतिहासिक कार्य करने हैं, जिसके लिए इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को 370 और भाजपा गठबंधन को 400 से अधिक लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी को तीसरी बार ऐतिहासिक बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर बूथ पर 370 नए मतदाताआें को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। भाजपा प्रदेश की सभी 29 लोकसभा क्षेत्रों के साथ देश में 400 पार के लक्ष्य को प्राप्त करेगी।

इस अवसर पर प्रदेश मंत्री आशीष दुबे, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, जिलाध्यक्ष दीपक टण्डन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पीताम्बर टोपनानी, रामरतन पायल, अलका जैन, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष वैभव पवार,जबलपुर विधायक अभिलाष पांडेय, महापौर प्रीति सूरी, जिला उपाध्यक्ष चेतन हिंदुजा, मंडल अध्यक्ष अभिषेक ताम्रकार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मृदुल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Back to top button