katniमध्यप्रदेश

पुलिस कंट्रोल रूम में संमंस वारंट मददगार एवं कोर्ट मोहरिर की समीक्षा बैठक हुई संपन्न

 

पुलिस कंट्रोल रूम में संमंस वारंट मददगार एवं कोर्ट मोहरिर की समीक्षा बैठक हुई संपन्

कटनी- आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर श्री संतोष डेहरिया द्वारा शहर एवं देहात थानों में पदस्थ संमस वारंट मददगार एवं जिला न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मुंशीयों की बैठक ली गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा माह में प्राप्त एवं तामील हुए समंस वारंटो की समीक्षा की गई ।बैठक में सीसीटीएनएस ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त संमस वारंटो को थाने में संमस वारंट मददगार द्वारा संमस वारंट निष्पादन एवं तामीली सत् प्रतिशत कराए जाने हेतु निर्देशित किया। एवं ऑनलाइन प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं से अवगत कराने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिए गए।

Back to top button