katniमध्यप्रदेश

लापरवाही- बड़वारा थाने से भागा स्थायी वारंटी, पुलिस कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल

लापरवाही की इंतहा: बड़वारा थाने से भागा स्थायी वारंटी, पुलिस कार्यप्रणाली पर गंभीर सवा

कटनी जिले के बड़वारा थाना परिसर से एक स्थायी वारंटी के पुलिस हिरासत से भाग जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना ने बड़वारा पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और सूत्रों के मुताबिक पुलिस की घोर लापरवाही उजागर हुई है। 24 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद भागा हुआ मुजरिम पुलिस की गिरफ्त से कोसों दूर है, जिससे आम जनता में भी रोष व्याप्त है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कल देर रात बड़वारा पुलिस ने एक स्थायी वारंट के आधार पर कोदू लाल पटेल नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया था। बताया जा रहा है कि पुलिस उसे थाने लेकर आई, लेकिन कोदू लाल पटेल ने पुलिस को चकमा देते हुए थाना परिसर से ही नौ दो ग्यारह हो गया। यह अपने आप में एक चौंकाने वाली घटना है कि कोई व्यक्ति पुलिस थाने के अंदर से ही फरार होने में कामयाब हो जाए।

घटना के बाद से बड़वारा पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि, पुलिस अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और कोई भी आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। वहीं, आम जनता और स्थानीय लोग पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस अपने ही थाने परिसर में एक स्थायी वारंटी को सुरक्षित नहीं रख सकती, तो वह कानून-व्यवस्था की क्या गारंटी देगी

Back to top button