FEATUREDkatniLatestमध्यप्रदेशराष्ट्रीय

कटनी साउथ रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली करेंगे

कटनी साउथ रेलवे स्टेशन में नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली करेंगे

  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष तथा सांसद श्री वीडी शर्मा, उपमुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, विधायकगण, महापौर निगमाध्यक्ष जनप्रतिनिधि होंगे शामिल
  • भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन ने की जन-जन से उपस्थिति की अपील

कटनी। कटनी के प्रमुख रेलवे स्टेशन कटनी साउथ में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण 22 मई 2025 गुरुवार को सुबह 9:30 बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने बताया कि कटनी साउथ, सहित प.म.रे. के पांच रेलवे स्टेशनों में अमृत भारत योजना के अंतर्गत करीब 86 करोड़ से अधिक की लागत से विकसित इन स्टेशनों में सौंदर्य, सुविधा और संस्कृति तीनों का समन्वय है।

 

इन स्टेशनों पर भव्य प्रवेश द्वार, आकर्षक फसाड, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट और दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। प्लेटफॉर्म पर शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं। सभी सुविधाओं को दिव्यांगजन अनुकूल बनाया गया है। वहीं, हर स्टेशन पर मध्य प्रदेश की लोक कला, संस्कृति और परंपराओं की झलक भी देखने को मिल रही है।

इस गरिमामय समारोह में शामिल होने भाजपा के ऊर्जावान प्रदेशाध्यक्ष तथा लोकप्रिय सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, उपमुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ला, प्रभारी मंत्री श्री उदयप्रताप सिंह, विधायकगण सर्वश्री संजय पाठक, श्री संदीप जायसवाल, श्री प्रणय पांडे, श्री धीरेंद्र सिंह, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक आदि उपस्थित रहेंगे।

जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टंडन ने जन-जन से 22 मई को सुबह 9:30 बजे कटनी साउथ स्टेशन पहुंचकर इस आयोजन का साक्षी बनने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि कटनी जिले में रेलवे के मामले में निरंतर विकास और सुविधाओं के कार्य हो रहे हैं हमारे सजग सांसद विधायक एवं सभी जनप्रतिनिधियों के अथक परिश्रम से कटनी जिले में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित हुए है। इन्हीं में एक और शानदार अध्याय कल पुनः जुड़ने जा रहा है।

Back to top button