कटनी(YASH BHARAT.COM)। सेवा भर्ती नियमों में संसोधन करने व नियमितीकरण की मांग को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों का दो दिवसीय काम बंद धरना कलेक्ट्रेट के सामने शुरू हुआ है। प्रदर्शनकारी आउटसोर्स कर्मचारियों के द्धारा एक ज्ञापन भी कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया है। जिसमें आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि मध्यप्रदेश शासन वित्त विभाग वल्लभ भवन मंत्रालय भोपाल के परिपत्र क्रमांक 2232/आर.12/2024/नियम/चार/भोपाल दिनांक 22/12/2025 के तहत मध्यप्रदेश मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल एवं वित्त विभाग से स्वीकृत निर्वाचन कार्य हेतु स्थाई पद जिला कटनी के लिये सृजित किए गए हैं। सहायक प्रोग्रामर, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, भृत्य जैसे पदों पर कई आउटसोर्स कर्मचारी वर्ष 2016 से वर्तमान तक कार्यरत है। इसलिए हमारी मांग है कि शासन द्वारा स्वीकृत पद के विरूद्ध अप्रैल 2027 से आउटसोर्स के कर्मचारी नहीं रखे जायेंगे जबकि निर्वाचन कार्य में आउटसोर्स के स्वीकृत पद के अनुसार कर्मचारी कार्य कर रहे है। मध्यप्रदेश शासन नीति के अनुसार आउटसोर्स के अन्तर्गत नवीन निविदा में वेण्डर नवीन नियुक्त कर शासन की पॉलिसी को बढ़ाते हुए कर रहा है, जिससे पुराने आउटसोर्स कर्मचारी के फायदे को देखते हुये कार्य पर नहीं रखा जा रहा है। श्रम विभाग द्वारा समय-समय पर परिश्रमिक में बढ़ोत्तरी की जाती है। श्रमायुक्त कार्यालय मध्यप्रदेश के पत्र क्रमांक 1/आठ/वेतन/भाग-3/2024/6891 इन्दौर दिनांक 28/02/2025 में 11 महीने का एरियर्स दिये जाने का परिपत्र जारी किया गया था। तदोपरांत आज दिनांक तक एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। आउटसोर्स कर्मचारियों की मांग है कि मानदेय का भुगतान फर्म को हटाकर सीधा कर्मचारी के खाते में किया जाए और शैक्षणिक योग्यता कार्य अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर संविदा नियमितीकरण का लाभ मिले। इन्ही सब मांगों को लेकर आउटसोर्स कर्मचारियों का दो दिवसीय काम बंद धरना शुरू हुआ है। धरने में मुख्य रूप से रेशमा परवीन, आकांक्षा गुप्ता, अंजली बर्मन, सीमा हल्दकार, प्रियंका मिश्रा, ललन प्रसाद, मनोज बर्मन, सुनील नामदेव, अनिल कुमार, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, राकेश रंजन नायक, कपिल पटेल, जय प्रकाश, बेबी गुलनाज, पंकज पटेल, बोधराम रजक, राजुल यादव, बालकृष्ण, धर्मेन्द्र कुमार व महेन्द्र कोरी सहित अन्य आउटसोर्स कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
सेवा भर्ती नियमों में संसोधन करने व नियमितीकरण की मांग को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, कलेक्ट्रेट के सामने शुरू किया धरना
