Latest

हाऊसिंग बोर्ड कालोनी विकसित करने जमीन के समतलीकरण में हो रही लापरवाही, आसपास के नदी-नालों को पाट कर की जा रही जमीन समतल

...

कटनी। शहर के कैलवारा फाटक क्षेत्र स्थित झुरही टोला में खाली पड़ी कई एकड़ बेशकीमती जमीन को जेसीबी, हाईवा व ट्रेक्टर-ट्राली लगाकर समतल करने का काम पिछले एक दो दिनों से चल रहा है। यह जमीन किस उद्देश्य से समतल कराई जा रही है। यह समझ से परे है। मौके पर काम करा रहे लोगों का यह कहना है कि यहां हाऊसिंग बोर्ड द्धारा कालोनी विकसित की जाएगी तथा कालोनी विकसित करने के पूर्व जमीन का सीमाकंन होना है, इसलिए जमीन को समतल किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों का कहना है कि भूमाफियाओं के द्धारा यहां अवैध प्लाटिंग करने के लिए जमीन का समतलीकरण कराया जा रहा है। सच्चाई क्या है, यह समझ में नहीं आ रहा है। वहीं समतलीकरण के कार्य में जमीन के आसपास से गुजरे नदी-नालों को भी पाट दिया जा रहा है। जिसके कारण बारिश के मौसम में अलग यहां जलभराव की स्थिति उत्पन्न होगी। हालांकि इस संबंध में एसडीएम प्रदीप मिश्रा व तहसीलदार बी.के.मिश्रा का भी यही कहना है कि इस जमीन में हाऊसिंग बोर्ड के द्धारा कालोनी विकसित किया जाना है तथा कालोनी विकसित करने के पूर्व जमीन का सीमाकंन होना है, इसलिए जमीन को समतल किया जा रहा है। उधर दूसरी तरह क्षेत्र के आसपास निवास करने वाले लोगों का कहना है कि जमीन समतली करण का कार्य बेहद लापरवाही पूर्वक किया जा रहा है तथा जमीन के आसपास से होकर गुजरे नदी-नालों को भी पाट दिया जा रहा है। जिसके कारण बारिश के मौसम में लोगों को जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ेगा। वैसे भी जमीन के पास ही गाटर घाट क्षेत्र लगा हुआ है और गाटरघाट क्षेत्र में बरसात के मौसम में बाढ़ का खतरा मंडराता है। इसलिए प्रशासन को इस बात का ध्यान रखते हुए समतलीकरण का कार्य कराया जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें-  बैंक अकाउंट्स में अनियमितताओं पर लगाम: 'म्यूल' बैंक अकाउंट पर स्ट्राइक

 

 

Vivek Shukla

28 वर्ष से पत्रकारिता, क्राइम रिपोर्टर के रूप में लंबा अनुभव डिजिटल मीडिया में सक्रिय, खबरों का फॉलोअप तथा उसकी तह तक जाना वर्तमान में यशभारत डॉट कॉम में उप संपादक

Related Articles

Back to top button