गौहत्या, लेन्ड जिहाद एवं लव जिहाद के विरोध में बजरंग दल ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव
गौहत्या, लेन्ड जिहाद एवं लव जिहाद के विरोध में बजरंग दल ने किया कलेक्ट्रेट का घेरा
कटनी – कटनी जिले में लगातार हो रहे गौहत्याचार एवं गौहत्या जैसे की पूर्व में ही सिविल लाईन क्षेत्र में कोतवाली थाना अंतर्गत गायो को बम खिलाकर लगातार हत्या की गई जिसकी सूचना कोतवाली थाने को प्रदान की गई थी सूचना प्राप्त होने के बाद भी कोतवाली थाना प्रभारी एवं अन्य के द्वारा इस संबंध में कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई।
एम. एस. डब्ल्यू प्लाट में माधव नगर थाना अंतर्गत कचरे के ढेर के नीचे मृत गायो को दबा दिया गया जिस पर आज दिनाक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। कटनी जिले में हो रहे लेन्ड जिहाद का प्रकरण देखने में आ रहा है जगह जगह कबाडियो के द्वारा एवं असमाजिक तत्वों के द्वारा शासकीय भूमि पर कब्जा कर कबाड की दुकान चलाने के बहाने शासकीय भूमि पर कब्जा किया जा रहा है
कटनी जिले में बढ़ रहे लव जिहाद एवं धर्मान्तरण के केसो को रोकने हेतु प्रशासन के द्वारा किसी प्रकार की संतोषजनक / कठोर कार्यवाही नहीं की जा रही है जिसके भय से लव जिहाद एवं धर्मान्तरण के केसी में कमी आये अपितु कार्यवाही न होने की दशा में दिन पर दिन लव जिहाद एवं धर्मान्तरणके केसो मे बढोत्तरी हो रही है जिस कारण जनमानस परेशान है। इन विषयो को ध्यान में रखते हुए तत्काल कार्यवाही कर इन विषयों पर रोक लगाये जाये यदि जल्द ही इन विषयो पर उचित कार्यवाही नही की जावेगी तो मजबूरन बजरंग दल उग्र आंदोलन करने पर बाध्य रहेगा जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की होंगी l
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल क़े सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ की मुजूदगी रही