katniLatest

Kulpati Will Be Kulguru: कुलपति होंगे कुलगुरू, इस शब्द में सम्मान और आत्मीयता का भाव है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Kulpati Will Be Kulguru: कुलपति होंगे कुलगुरू, इस शब्द में सम्मान और आत्मीयता का भाव है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

Kulpati Will Be Kulguru: कुलपति होंगे कुलगुरू, इस शब्द में सम्मान और आत्मीयता का भाव है : मुख्यमंत्री डॉ. यादव,  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रदेश में नागरिकों के कल्याण और उन्हें अपनी संस्कृति से जुड़ने से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे हैं। निरंतर लिए जा रहे ऐसे फैसलों से विभिन्न क्षेत्रों में व्यवस्था से जुड़े आवश्यक सुधार भी हो रहे हैं, इस क्रम में विश्वविद्यालयों के कुलपति को कुलगुरू का संबोधन देने का निर्णय लिया गया। इस संबोधन में आत्मीयता, स्नेह और सम्मान का भाव भी निहित है। राज्य मंत्री परिषद द्वारा इन निर्णय का अनुमोदन किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज टीवी चौनल प्रतिनिधियों से चर्चा में कहा कि जुलाई माह में ही गुरू पूर्णिमा पर्व भी आ रहा है। मध्यप्रदेश में कुलपति को कुलगुरू बनाने के निर्णय के संबंध में अन्य राज्यों द्वारा भी जिज्ञासा व्यक्त करते हुए इस निर्णय का प्रारूप चाहा गया है।

 

 

 

Back to top button